Betul Samachar: (अभिषेक धोटे) बैतूल जनपद के ग्राम पंचायत जींन में युवा व महिलाओं द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है आए दिनों शराब बेचने वाले ग्रामीणों की झूठी शिकायत एसटीएससी थाने में करते हैं।
यह भी देखे:- Betul News: हम बदलेंगे युग बदलेगा
Makhana Farming: मखाना की खेती कर कमा सकते है अच्छा मुनाफा, जाने आखिर कैसे।
आज युवा नेता पर्वतराव धोटे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों ने एसपी महोदय से बात कर झूठे प्रकरण वापस करवाएं तथा अपर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर भविष्य में ग्रामीणों पर ऐसे कोई मुकदमे ना हो इस हेतु उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।
ज्ञापन देने में ग्राम की महिला बहने एवं युवा साथी राजू पोटफोड़े होलक दरवाई प्रमोद राठौर श्यामराव चलो कार सुरेश बारस्कर गोलू चलो कार अखिलेश सुरेश बारस्कर नबूदरवाई कमलेश मंजू ताई बारस्कर सुशीलाबाई राधिका बाई सुम्मी बाई मुन्नी बाई सोनाली सुकु भाई नीलू सीमा बारस्कर राधिका सहित ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों ने आज प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराएं.
यह भी देखे:- Dairy Farming: डेरी फार्मिंग से कमा सकते है लाखो रूपए, कौन सी नस्ल है फायदेमंद।
cucumber farming: इस तकनीकी सी करे ककड़ी की खेती, जिससे होंगा आपको डबल मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स