Betul Samachar: साईं खंडारा गांव के अंडर पास में पानी भरने से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी, बैतूल मुख्यालय के पास के गांव साई खंडारा में फोर लेन पर बने अंडर ब्रिज के निचे बारिश का पानी काफी अधिक भरा जाता है जिसमे बड़े बड़े गड्ढे होने से बारिश के पानी जमा होने से हादसा भी हो सकता है। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत और NH हाइवे विभाग को भी इसकी जानकारी दी लेकिन उन्होंने भी इसके ऊपर ध्यान नही दिया।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: आज का बैतूल जिले की मंडी का भाव 17/07/2023
यह लापरवाही आने वाले समय में ध्यान नही देने पर बड़ा रूप ले सकती है जिसकी वजह से ग्राम साई खंडारा में रहने वाले ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पंचायत और NH हाइवे को भी दी लेकिन इसके ऊपर अधिकारियो और पंचायत द्वारा सुनवाई नही की गयी है।
यह ब्रिज एनखेड़ा, जावरा, के साथ और भी अन्य गांवो में जाता है यह मार्ग 24घंटे चलते ही रहता है जिसकी वजह से इसे जल्द से जल्द सुधारने की मांगी की जा रही है जिससे आने वाले समय में किसी को भी किसी तरह से कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी देखे:– Railway news: अब ट्रैन के सफ़र में जनरल डिब्बे वालो को भी मिलेंगा 20रु थाली का खाना, और भी है कई सुविधाये