Betul Samachar: (अभिषेक धोटे) ग्राम बोरगांव मे विगत कई दिनों से पी. एच.ई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन का ठेका ठेकेदार को दिया गया था जिसमे ठेकेदार द्वारा ग्राम बोरगाव, की पक्की सड़क पाईप लाईन डालने के लिए तोड़ी गई,। ठेकेदार से पूछा गया था कि आप रोड तोड रहे तो वापस कौन बनायेगा तो ठेकेदार द्वारा कहा गया था की यह सड़क पाईप लाईन लग जाने के बाद हमारे द्वारा हि बनाई जाएगी ।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: आज का बैतूल मंडी का भाव 01/07/2023
जिसके सम्बंध में कई बार ग्रामीणों द्वारा अधिकारीयो को बताया, पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला अभी तक। अभी तक 2 वर्ष बीत जाने के बाद सड़क नहीं बनी है जिसकारण ग्रामणी जन परेशान हो स्कूली छात्र छात्रएं भी स्कूल आने जाने मे परेशानीयो को सामना कर रहे हैं।
यह भी देखे:- Nagpur Accident: सड़क हादसे में बस में लगी आग, 26 लोग जिन्दा जले
और ग्राम की पाईप लाईन को भी सही तरीके से नहीं लगाया है ग्रामीणों द्वारा बताया गया की sdo द्वारा ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें 10 जुलाई तक एसडीओ द्वारा बताया गया कि रोड का कार्य चालू कर दिया जाएगा।
यह भी देखे:– Maruti की इस कार ने उड़ाए छक्के, देती है 27KMPL का माइलेज, कीमत भी है 5 लाख रूपए देखे खास बात