भीषण हादसा, तेज रफ़्तार कार झोपडी में घुसी, 2 लोगो की मौत, 5 लोग घायल, बैतूल जिले के चिचोली के पास एक टवेरा कार झोपडी में तेज रफ़्तार होने और रॉन्ग साइड से आने से यह हादसा हुआ है इसमें टवेरा चालक और एक मजदुर की मौके पर ही मौत हो गयी और बानी अन्य 5 लोग घायल हो गए जिन्हें चिचोली हॉस्पिटल लाया गया जिसमे से 2 लोगो को अधिक घायल होने की वजह से जिला अस्पताल पहुचाया गया।
आपको बता दे की टवेरा चला चंडी दरबार की ओर से बुधनी जा रहा था और वह रॉन्ग साइड से आ रहा था कार तेज होने के चलते यह हादसा चिचोली के पास गोंडू मंडई में हुआ है यही नही यह सभी मजदुर मण्डला जिले के थे जो गन्ना कटाई के लिए आये हुए थे और यह सभी मजदुर झोपडी में खाना बना रहे थे उसी वक्त तेज रफ़्तार टवेरा जा घुसी जिससे घर की दीवाल भी टूट गयी और यह हादसा काफी बड़ा था जिससे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी सभी घायलो और शव को हॉस्पिटल पहुचाया गया।