Bhopal News: 26 नवम्बर को होंगा लोणारी कुनबी समाज का सम्मान समारोह कार्यक्रम, बरखेड़ा भेल अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में 26 नवम्बर को लोणारी कुनबी समाज का प्रतिभा और कुनबी रत्न सम्मान का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रतिभावान छात्र- छात्राओं , महिलाओं और समाज के वरिष्ठजनों ( जिनकी उम्र 60 या इससे अधिक है ) का कुनबी रत्न से सम्मान किया जाएगा । दिवाली मिलन और स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा ।
यह भी देखे:- Gold Rate Today: जाने इस तरह से कौन सा सोना ज्यादा शुद्ध होता है 24 कैरेट या 22 कैरेट
राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने ने बताया समाज के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल कूद , गीत – संगीत , ग्रुप डांसिंग , पेंटिंग , ड्राईंग सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी । महिला मंडल की प्रतियोगिताओं में रांगोली , चेयर दौड़ , चम्मच दौड़ , गायन किया जाएगा । आयोजन में समाज की महिलाओं का अलग – अलग क्षेत्रों की जैसे- शिक्षा , चिकित्सा वकालत , व्यवसाय , तकनीकि , सीए , राजनीति , सामाजिक कार्य , प्रशासनिक , साहित्य , गायन , नर्सिंग , पीएचडी , नृत्य कला क्षेत्र आदि में सक्रिय महिलाओं का कुनबी शक्ति अंलकरण से सम्मान किया जाएगा । छात्र – छात्राओं को हनुमान चालीसा बांटा जाएगा ।
यह भी देखे:- Gold price today: सोना खरीदने के है सौकीन तो इस तरह से जाँचे सोने की शुद्धता