November 6, 2024
20220420 155010

Bhusa Bharne ki Machine: भूसा भरने की इलेक्ट्रिक मशीन।

Bhusa Bharne ki Machine: आजकल किसानों के पास छोटे-छोटे कृषि कार्यो के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनों और उपकरणों उपलब्धता है. जिनसे श्रम के साथ समय की भी बचत होती है.

खेतों से फसल की कटाई और मड़ाई के बाद भूसा बच जाता है, जिसे पशुओं के लिए सालभर तक बचाकर रखना पड़ता है. लेकिन भूसे को खेतों या खलियानों से घर तक लाना काफी झंझटों भरा काम है. इसी को ध्यान में रखते हुए भूसे भरने की एक मशीन तैयार की गई है. जिससे आसानी से भूसा भरा जा सकता है.

Bhusa Bharne ki Machine: भूसा भरने की इलेक्ट्रिक मशीन।

Bhusa Bharne ki Machine: भूसा भरने की इलेक्ट्रिक मशीन।

इस ट्रैक्टर चलित मशीन की 35,000 रुपये कीमत (Rs 35,000 for this tractor driven machine)

इस मशीन को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की एक निजी कंपनी ने तैयार किया है. कंपनी के प्रबंध संचालक भगवान दास विश्वकर्मा ने बताया कि कंपनी तीन प्रकार की मशीनें बेचती है.

एक ट्रैक्टर चलित मशीन है जिसकी कीमत 38 हजार रूपये है, दूसरी इलेक्ट्रिक मशीन है जिसकी कीमत 35 हजार रूपये है. जबकि तीसरी टू इन वन है जिसे ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक मोटर से आसानी से चलाया जा सकता है.

क्या है इस मशीन की खासियत (What is the specialty of this machine)

  1. ट्रैक्टर से चलित मशीन को किसी भी कंपनी के ट्रैक्टर से आसानी से चलाया जा सकता है.
  2. आकार में तोपनुमा दिखने वाली इस मशीन में भूसा भरने के लिए दो पाइप लगे होते हैं जिनकी लंबाई तकरीबन 6 इंच है.
  3. बता दें कि जिस पाइप से भूसा भरा जाता है उसे सक्सन पाइप और जिससे निकाला जाता है उसे डिलीवरी पाइप कहा जाता है.
  1. यह मशीन महज 15 मिनट में ही एक ट्रैक्टर भूसा भर सकती है.
  2. यदि भूसा गीला हो चुका है तो भी उसे भरने में किसी प्रकार परेशानी नहीं आती है.
  3. इस मशीन को कंपनी सीधे बेचती है जिससे यह किसानों को सस्ती दर में पड़ जाती है.
भूसा भरने की इलेक्ट्रिक मशीन

यहां संपर्क करें (Contact here)

कंपनी: भारत कृषि यंत्र उद्योग

पताः उदय नगर कॉलोनी, सागर रोड, विदिशा, मध्य प्रदेश

नामः भगवान दास विश्वकर्मा, प्रबंध संचालक, भारत कृषि यंत्र उद्योग

मोबाइल नंबरः 94254-83416

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!