Bhusa Bharne Ki Machine: किसानो के लिए कारगर है यह देशी जुगाड़ वाली भूसा भरने की मशीन, आज के समय में अत्याधुनिक तकनिकी आने की वजह से पशुओ को चारे के लिए बहुत भटकना पड़ता है अब हार्वेस्टर से गेंहू काटने पर बाद में खड़े डंठल को जला दिया जाता है जिससे गेंहू की कमी जोरो से बढ़ते जा रही है। किसानो के लिए यह एक आसान और सरल उपाय है जो आपको यह घर पर ही रहकर कर सकते है।
यह भी देखे:- Bhusa Bharne ki Machine: भूसा भरने की इलेक्ट्रिक मशीन।
लेकिन बढ़ते टेक्नोलॉजी के बिच में इसे बचाने के कई तरह के उपयो को देखा जाता है जिसमे आपको देशी जुगाड़ से लेकर अन्य सभी जुगाड़ तक आपको दिखाई देंगे आपको बता दे की किसानो को हम आज एक ऐसे वीडियो को दिखने जा रहे है जो काफी लाभदायक होने वाला है जिसमे किसानो को भूसे को किसी तरह सइ नस्ट नही होंगा और काम भी आसान होने वाला है।
यह पूरी तरह से देशी जुगाड़ से बनाया गया है जिसमे आपको एक वेक्यूम क्लीनर की जरूरत होने वाली है जो आपको ट्रेक्टर की ट्राली में इसे लगा लेना है जिसके बाद इस पाइप को आपको भूसे के ढेर में लगा देना है वेक्यूम क्लीनर की बटन को चालू कर क्र इसे चालू कर देना है कुछ ही देर में आपका भूसे का ढेर पूरी तरह से साफ हो जायेंगा और आपको किसी तरह के मेहनत की जरूरत भी नही होंगी और आपका काम पूरी तरह से आसान हो जायेंगा।यह वीडियो को सबसे पहले गांव कनेक्शन पर अपलोड किया गया था जिसके माध्यम से यह आज पूरी दूर फैलते जा रही है।
यह भी देखे:- Second Hand Splendor ने एक बार फिर उड़ाया गर्दा खरीदने उमड़ी भीड़