Big News: भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर आई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव चुनाव तीन चरणों में कराने का ऐलान किया है, जबकि चुनाव का कार्यक्रम जारी कर कलेक्टर्स से सुझाव मांगे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर्स से 20 मई तक जानकारी मांगी है.
Big News – एक ही तारीख में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को जिला पंचायत सदस्य का मतदान एक दिन में कराने के लिए कहा है. क्योंकि आयोग का कहना है कि नए परिसीमन 2020 के हिसाब से अगर जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन क्षेत्र एक से ज्यादा विकासखंड में आता है.
जबकि जिले में चुनाव चरणों में होते हैं तो ऐसी परिस्थिति में यह सुनिश्चित किया जाए कि जिला पंचायत का चुनाव एक ही तारीख में हो ताकि किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति न रहे.
यह दिया तर्क
राज्य निर्वाचन आयोग ने के इस तर्क के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि अगरी किसी जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र दो अलग-अलग विकासखंड में आता है, लेकिन चुनाव अलग-अलग चरण में होने हो तो ऐसे में संशय की स्थिति बनती है. इसलिए जिला पंचायत का चुनाव एक ही तारीख में कराया जाना चाहिए.
ताकि पूरे क्षेत्र की मतगणना भी मतदान स्थल पर एक साथ ही हो सके. ऐसा इसलिए क्योंकि ओवरलेप हो रहे दो विकासखंडों में चुनाव प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में कराई जाती है, जिससे इस बात का संदेह बना रहता है कि पहले जहां चुनाव होते हैं वहां की मतगणना सार्वजनिक हो जाती है, जिससे दूसरे चरण में होने वाला मतदान प्रभावित हो सकता है.
कलेक्टरों को तैयार रहने के दिए निर्देश
इसके अलावा भी राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों से चुनाव के लिए दूसरे और भी सुझाव मंगाए हैं. जबकि कलेक्टरों को पंचायत चुनाव के लिहाज से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे.