1500 फिट की उचाई पर हुई बिजली कर्मी की मौत, मकर संक्रांति पर दोस्तों के साथ गए थे मंदिर। सारणी के मठारदेव बाबा मंदिर जाते समय बिजली कर्मी की मौत हो गयी, आपको बता दे युवक श्याम डोंगरे मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत थे, वह मकर संक्रांति के दिन अपने दोस्तों के साथ मठारदेव बाबा के मंदिर गए हुए थे।
Bijli Vibhag Vacancy 2025: बिजली विभाग में निकली है बम्पर भर्ती, इतनी मिलेंगी सेलरी।
जब सीडिया चढ़ते समय उन्हें अचानक से बांसबेड़ा घबराहट हुई तो उन्हें अस्थाई स्ट्रेचर बनाकर हॉस्पिटल ले जाया गया जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आपको बता दे की युवक को पहले से ही उच्च रक्तचाप की शिकायत थी वह नियमित रूप से दवाईया ले रहे थे। डॉक्टर ने बताया की उनकी मौत जगह पर ही हो गयी थी। और यह भी कहा है की जिन लोगो को मधुमेह या उच्च रक्तचाप की शिकायत है वह मंदिर जाने से पहले डॉक्टर को जरूर दिखाए।