Bisleri के नए स्वामी होंगे Tata आगे बढ़ाने की उम्मीद, भारत में पैकेजिंग वाटर बॉटल निर्माता कंपनी बिसलेरी अब भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा के हवाले होने वाली है बिसलेरी के चेयरमैन रमेश जे चौहान हैं और उनकी उम्र 82 वर्ष है के हो चुके जिन्होंने बताया की यह कंपनी को टाटा आगे तक ले जायेंगा जिसके लिए उन्होंने टाटा को अपनी कंपनी सौपने जा रहे है।
यह भी देखे:- Kamal Haasan तबियत ख़राब होने के बाद हुए हॉस्पिटल में भर्ती
Skin Care Tips: चेहरे की खूबसूरती के लिए करे मात्र यह उपाय, 1बर्फ का टुकड़ा बना देंगा जवा
यह शौदा करीब 2 सालो सइ चल रहा है जिसकी कीमत 6000 से 7000 रूपए तक बताई जा रही है लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नही किया गया है लेकिन यह पूरी खबर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताई जा रही है।
बेटी का नही है बिज़नस में मन
बिसलेरी कंपनी 1985 में जयंतीलाल चौहान द्वारा स्थापित की गयी थी जिसके बाद चेयरमैन रमेश जे चौहान द्वारा इसे आगे चलाया जा रहा है चौहान ने बताया है की अपनी कोई उत्तराधिकारी नही होने के चलते इस इस कंपनी को सेल करने का फैसला किया है उनकी बेटी जंयती की बिज़नेस में रूचि नही है जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।
यह भी देखे:- Rare Note: यह 1 रूपए का खास नोट कैसे देता है लाखो रूपए तक, जाने
web Series: यह वेब सीरीज घर में अकेले होने पर ही देखे
टाटा पर है उम्मीद
श्री चौहान ने बताया है की उन्हें यह फैसला मुझे बहुत परेशान करने वाला है लेकिन मुझे टाटा की वेल्यु और इसके काम करने का तरीका पसंद आया है और वह इस प्लांट को और भी आगे बढ़ाएंगी मुझे उम्मीद है जिसके लिए मैंने अपनी यह कंपनी टाटा Tata Bisleri Deal को बेचने का यह कठोर निर्णय लिया है।