बैतूल जिला भाजयुमो BJYM में काफी दिनों से कार्यकारिणी में नोक झोंक देखने के लिए मिल रही है। और इसमें जिले में कार्यकारिणी जिले की मजबूत और सक्रीय टीम बनाने में नए जिलाध्यक्ष को काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है,
जिला बैतूल भाजयुम (BJYM)
ऐसा क्यों हो रहा है इसकी जानकारी अभी पूरी तरह से नही मिल पा रही है, लेकिन बताया यह भी जा रहा है की नए जिलाध्यक्ष BJYM कार्यकारिणी में सक्रीय टीम को बंनाने में नए चेहरों को लेंगे या उनके करीबियों में , इसके उप्पर अभी युवा मोर्चा में नोक झोंक हो रही है,
सूत्रो के मुताबित यह भी बताया जा रहा है की जिलाध्यक्ष उनके कयोरिबी को जिले की कार्यकारिणी में सक्रीय करते हुए दिखाई दे रहे है। और 1 महीने से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी कार्यकारिणी के सदस्यो की नियुक्ति नही हो पायी है ।
इसके ऊपर अभी कुछ कहा नही जा सकता है। लेकिन जब भी कार्यकारिणी में सदस्यों की नियुक्ति की जाएँगी तब कही न कही जिलाध्यक्ष के करीबियों को देखा जा सकता है।
और फिर जो विगत कई वर्षो से पार्टी मे सेवा दे रहे है उन्हें मौका नही मिलने से फिर एक बार और युवामोर्चा कमजोर होते हुए दिखाई देते नजर आएंगे । इसकी अभी तरह से कोई मजबूत पुष्टि नही हुई है। जब भी होंगी हमारी टीम द हिन्द मीडिया आप तक इसकी खबर जल्द से जल्द पहुचायेगी।