Bollywood Actors Education: आये दिन कोई न कोई बॉलीवुड एक्टर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियो में बना रहता है अक्सर किसी न किसी फ़िल्म में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाता भी और इसमें वकील, डॉक्टर आदि जैसे कई बड़े बड़े रोल भी किये हैं लेकिन आप इनके एजुकेशन के अनुसार यकीन नही करेंगे यह कितमे पड़े लिखे हुए है आइये जानते है।
यह भी देखे:- Toyota Innova Hycross Photo : टोयोटा इंनोवा नई ह्यक्रोस में मिल रहे है बेहतरीन फीचर्स।
Upcoming CNG SUVs: बहुत जल्द मार्केट में दिखेंगी यह सीएनजी कार्स
बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए उनके पास समय नही होता था जिसके चलते कुछ सितारों ने अपनी पढ़ाई बिच में ही छोड़ दी है लेकिन इनके एजुकेशन के अनुसार देखे तो यह सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर की श्रेणी में आते है आइये देखते है आखिर कौन कौन है।
Deepika Padukone
जी हा, दीपिका पादुकोण भी एक ऐसे ही एक्टर में से है जिन्होंने अपने मॉडलिंग और करियर को बनाने के लिए अपनी पढ़ाई बिच में ही छोड़ दी थी मॉडलिंग में इतना बिजी होने के चलते उनका पढाई की ओर ध्यान ही नही गया, दीपिका ने बैंगलोर के माउंट कार्मेल स्कूल में अपनी पढ़ाई की है जिसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए इग्नू में एडमिशन लिया और अपने करियर को ज़माने के लिए वह मॉडलिंग में व्यस्त होने पर उनका पढाई की ओर ध्यान नही गया।
Alia Bhatt
आलिया भट्ट भी अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती है यह आये दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्ख़ियो में बनी रहती है और अपने एजुकेशन और नॉलेज को लेकर भी ट्रोल होते रहती है । आलिया ने भी अपनी पढ़ाई पूरी नही की है अलिया ने जमनाबाई नरसी स्कूल से 10वीं की है जिसके बाद वह एक्टिंग में अपना करियर बनाने के चलते उन्होंने पढ़ाई की ओर ध्यान नही दिया है जिसकी वजह से उन्हें पढ़ाई बिच में ही छोड़नी पड़ी। आलिया ने अपनी पहली फ़िल्म में स्टूडेंट का ही रोल किया था जिसका नाम स्टूडेंट्स ऑफ़ द इयर था।
यह भी देखे:– Rare Coin: यह गजब का सिक्का बना देंगा आपको मालामाल।
New Toyota Innova Hycross की बुकिंग हुई आज से शुरू, इस दिन से मिलेंगी डिलिवरी