Brahmastra Box Office Collection: फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की पहली इतना पैसे कमाने वाली फिल्म है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे एक सप्ताह का सफर बहुत ही अच्छे से पूरा कर लिया है। इसमें बात पर कोई शक नहीं है कि फिल्म के लिए ये पहले 7 दिन धमाकेदार और बहुत ही शानदार रहे हैं।
रिलीज डे पर इस फिल्म ने देश में 36.42 करोड़ रुपये की कमाई की ।यह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 7 दिनों में देश में पांच भाषाओं में रिलीज हुई और 170.11 करोड़ रुपये की कमाई की है और मात्र सिर्फ हिंदी भाषा फिल्म से इसने पहले सप्ताह में 154.75 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।
इस फिल्म ने इस एक हफ्ते में वर्ल्ड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है ।इस फिल्म को रिलीज वाले दिन पर ही 45 से 50 प्रतिशत की अक्यूपेसी मिली थी । डायरेक्ट अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी है। इस महाबजट फिल्म के लिए सबसे अच्छी बात थी कि
बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी जिसके कारण इसके फिल्म के पास खुलकर कमाई करने का मौका था।फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वर्ल्डवाइड में भी कुल 285 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की ।
फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी शिवा नाम के लड़के पर आधारित है । शिवा अग्निअस्त्र रहता है , लेकिन उसे खुद की शक्तियों के बारे में नहीं पता होता है । शिवा के साथ बहुत सी अजीब घटनाए घटित होती हैं, जिसके बाद वह ब्रह्मास्त्र को बुरी शक्तियों से बचाने की लड़ाई में शामिल हो जाता है और ब्रहमास्त्र को बचाने में सफल हो जाता है ।
इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मिल कर काम किया है।
यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी और आज उसके एक हफ्ते पूरे होने के बाद भी सिनेमा हॉल के बाहर फिल्म ब्रम्हास्त्र की टिकिट के लंबी लाइन लगी हुई है।
इतनी रही कमाई
इस फिल्म ने पांच भाषाओं में पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये , दूसरे दिन 41.36 करोड़ रुपये , तीसरे दिन 44.8 करोड़ रुपये,चौथे दिन 15.5 करोड़ रुपये पांचवे दिन 12.50 करोड़ रुपये , छठवें दिन 10.53 करोड़ रुपये,
सातवे दिन 9.00 करोड़ रुपये इस तरह इस एक हफ्ते में
कुल कमाई- 170.11 करोड़ रुपये की हुई है ।
भारत में ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (हिंदी वर्जन से) ने पहले दिन, 32 करोड़ रुपये , दूसरा दिन 38 करोड़ रुपये , तीसरा दिन 41.5 करोड़ रुपये ,चौथा दिन 4 करोड़ रूपये , पांचवे दिन, 11.25 करोड़ रुपये , छठवें दिन, 9.50 करोड़ रुपये, सातवे दिन, 8.50 करोड़ रुपये इसी तरह कुल -154.75 करोड़ रुपये की कमाई की ।