Budget 2022 Stock Market: झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 848 चढ़कर बंद; न‍िफ्टी में भी तेजी

Budget 2022 Stock Market : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट (Union Budget) पेश किया. बजट के द‍िन सुबह से ही शेयर बाजार की अच्‍छी शुरुआत रही. सुबह के सत्र में सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा के उछाल के साथ खुला.

Budget 2022 Stock Market

Budget 2022 Stock Market : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट (Union Budget) पेश किया. बजट के द‍िन सुबह से ही शेयर बाजार की अच्‍छी शुरुआत रही. सुबह के सत्र में सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा के उछाल के साथ खुला. न‍िफ्टी में भी तेजी देखी गई.

istockphoto 1131299321 612x612 1
Budget 2022 Stock Market: झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 848 चढ़कर बंद; न‍िफ्टी में भी तेजी

59 हजार के नजदीक पहुंचा बाजार

Budget 2022 Stock Market व‍ित्‍त मंत्री के बजट भाषण के दौरन भी शेयर बाजार में लगातार तेजी का स‍िलस‍िला द‍िखाई द‍िया. एक समय सेंसेक्‍स 900 अंक से भी ज्‍यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स सेंसेक्स 848.40 अंक की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 237 अंक चढ़कर 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ.

दो द‍िन से हरे न‍िशान पर बंद हो रहा सेंसेक्‍स

बजट वाले द‍िन हुए कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जमकर ल‍िवाली देखने को म‍िली. इस ल‍िवाली के दम पर ही शेयर बाजार में दो द‍िन से हरे न‍िशान के साथ बंद हो रहा है. सोमवार को भी सेंसेक्‍स 814 अंक की तेजी के साथ 58 हजार के पार और निफ्टी 17,339 पर बंद हुआ था.

Budget 2022 Stock Market: झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 848 चढ़कर बंद; न‍िफ्टी में भी तेजी
Budget 2022 Stock Market: झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 848 चढ़कर बंद; न‍िफ्टी में भी तेजी

2021 में 5 प्रत‍िशत उछला था सेंसेक्‍स

बजट वाले द‍िन न‍िवेशकों में अक्‍सर शेयर बाजार ग‍िरने की अवधारणा है. लेक‍िन 2021 से बाजार में अच्‍छी तेजी देखी जा रही है. 2021 में भी 1 फरवरी के द‍िन सेंसेक्स में 5 प्रतशित का उछाल देखा गया था. तेजी का यह सिलसिला अगले छह दिनों तक चला था.

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!