Buffalo Hunted by Lions Video: जंगल में जानवरों के बीच की फूडचेन ही ऐसी होती है कि उनकी जान हर वक्त खतरे में रहती है. इनमें सबसे ज्यादा मुश्किल होता है, शेरों से बचकर रहना.
जंगल का राजा शेर छोटे से बड़े जानवरों तक के लिए खतरा बना रहता है. यूं तो झुंड में रहने वाले कुछ ताकतवर जानवर इसका मुकाबला कर भी लेते हैं,
लेकिन अगर कोई अकेला जानवर झुंड में मौजूद शेरों के बीच फंस (Buffalo and Lions Video) जाए तो उसकी मौत तय हो जाती है. एक ऐसा ही वीडियो (Wildlife Viral Video) हम आपके लिए लेकर आए हैं Kruger National Park से.
Wildlife Series के दिखाए जा रहे इस वीडियो में एक जंगली भैंसा अपनी बुरी किस्मत के चलते झुंड से बिछड़कर 23 शेरों के बीच फंस जाता है.
इस डरावने वीडियो को Latest Sighting नाम के YouTube चैनल पर शेयर किया गया है. वीडियों में भैंसे को शेरों के झुंड के बीच संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है.
जहां शेर अपनी भूख मिटाने के लिए लड़ रहे होते हैं, वहीं भैंसा अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए. वीडियो (Scary Video of Lions and Buffalo) देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Buffalo Hunted by Lions Video
23 खूंखार शेरों के बीच फंसा भैंसा
वायरल हो रहे वीडियो में एक भैंसे को तालाब के पास पानी में खड़े देखकर शेरों का झुंड वहां पहुंच जाता है. वैसे तो जंगली भैंसे अगर झुंड में हों तो वे शेर को भी डराकर भगा देते हैं.
उनकी ताकत और सीगों के वार को शेर ज्यादा देर तक झेल नहीं पाते और निकल लेते हैं लेकिन यहां मामला उल्टा है. भैंसे को झुंड से अलग देखकर शेरों का बड़ा झुंड वहां पहुंच जाता है और फिर संघर्ष शुरू हो जाता है.
भैंसा हिम्मत दिखाते हुए उनसे बचने की कोशिश करता है लेकिन वो ज्यादा देर तक उनका मुकाबला नहीं कर पाता और आखिकार शेरों की भूख मिटाने का सामान बन जाता है. वीडियो क्रूगर नेशनल पार्क के नगाला प्राइवेट गेम रिज़र्व का है.
लाखों लोगों ने देखा खौफनाक वीडियो
इस वाइल्डलाइफ वीडियो को Latest Sighting नाम के YouTube चैनल पर शेयर किया गया है. 11 मई को पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक 4 लाख 91 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो को करीब 5 हज़ार लोगों ने लाइक किया है और हज़ारों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. कुछ लोगों ने कहा कि ये भैंसे का बुरा दिन था तो कुछ लोगों का कहना था कि इतने सारे शेरों का पेट एक भैंसे से भरा भी नहीं होगा.
वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भैंसे ने पानी से बाहर आकर गलती की.