Business Idea: यदि आप नौकरी से परेशान होकर अपना बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है जिसमें बहुत अधिक तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता ना हो तो फूलों की खेती आपके लिए एकदम सही साबित हो सकती है।
इसके लिए बस आपको खेती का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए और आप कहीं भी फूलों की खेती कर सकते है। भारत में फूलों की डिमांड जबरदस्त है क्योंकि इसका इस्तेमाल हर सुख-दुख की परिस्थितियों में किया जाता है.
Business Idea: कैसे शुरू करें फूलों की खेती
– फूलों की खेती करने के लिए आपके पास एक ऐसा खेत होने चाहिए जहां पानी की कमी ना हो।
-आप फूलों का चयन आसपास की जलवायु के हिसाब से करें। यदि मुमकिन हो तो एक बार किसी वैज्ञानिक से इस बारे में राय जरूर लें।
-फूलों की खेती करने के लिए आपके पास सिंचाई का जबरदस्त साधन होना चाहिए।
-आप चाहे तो पॉली हाउस में भी फूलों की खेती कर सकते है. सरकार इसके लिए मदद भी मुहैया करवाती है।
भारत में वैसे फूलों की कई तरह की फसलें उगाई जाती है लेकिन मुख्य रूप से जिनकी डिमांड ज्यादा है उसमें-
गुलाब गेंदा
जरबेर
रजनीगन्धा
चमेली
रजनीगंधा
ग्लेडियोलस
गुलदाउदी
एस्टर बेली
एक बार फूल की खेती हो जाने पर आप इन्हें बाजार या मंडी में जाकर बेच सकते है। आप चाहे तो इन्हें दुकानों या इत्र अगरबत्ती जैसी कंपनियों को भी बेच सकते है।
फूलों की खेती करने के लिए कोई निर्धारित खर्च तय नहीं किया गया है क्योंकि फूल अलग-अलग किस्म के होते है और उसी हिसाब से इनका खर्च बढ़ता है या कम होता है।
मोटे तौर पर देखा जाए तो आपको 1 हेक्टेयर खेत में फूल लगाने के लिए 25000 रूपये तक खर्च करने होंगे।
इसमें बीज की खरीद बुवाई, उर्वरक, खेत जुताई और सिंचाई वगैरह जैसे कई काम शामिल है।
वही कमाई के तौर पर देखें तो आप एक हेक्टेयर में एक बार की खेती से लगभग 75,000 रूपये कमा सकते है।
.Betul Mandi Bhav- आज का बैतूल मंडी भाव 05/07/2022
.Navodaya Vidyalaya Samiti मे निकली है 1616 पदो तक भर्ती, जाने अंतिम तिथि क्या है ?
.Coin Sell: यह चवन्नी पलट देंगी आपकी किस्मत, बना देंगी लखपति