Business Idea: अगर आप भी किसी बिज़नस के बारे में सोच रहे है तो आपको भी यह बिज़नस जरूर करना चाइये इस बिज़नस को घर से भी कर सकते है। जिसके चलते यह आसानी से चल सकता है और साफ सफाई का भी अच्छी तरह से ध्यान रखा जा सकता है आइये जानते है यह कौन सा बिज़नस है और कैसे करे:-
यह भी देखे:- VST Shakti MT 932DI ट्रेक्टर लेकर आया है कम खेती वाले किसानो के लिए बड़ा धमाका।
Hero Motocorp: हीरो ला रहा है दीवाली पर बुलेट और जावा को टक्कर देने वाली बाइक,देखे
Business Idea
Table of Contents
Ginger and Garlic Paste Business
यह बिज़नस अदरक और लहसुन के पेस्ट बनाने का बिज़नस है इसे आप घर पर भी बना सकते है इसके लिए कुछ मशीनों का उपयोग किया जाता है लेकिन आपका बजट जिस अनुसार होंगा आप ऐसे मशीन का उपयोग कर यह बिज़नस शुरू कर सकते है या अगर आपका बजट अच्छा है तो आप पूरी मशीन को लेकर भी शुरू कर सकते है ।
अदरक और लहसुन के पेस्ट का बिजनेस
इसमें सबसे पहले अदरक और लहसुन के पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अदरक और लहसुन को साफ करने वाली मशीन की जरूरत होती है जिसके बाद इसे छिलके निकलने के पश्चात इसे साफ करने वाली मशीन का उपयोग किया जाता है। यह सब पूरा होने पर PRESERVATIVES का उपयोग किया जाता है जिससे बने हुए पेस्ट को ख़राब होने से बचाता है और पेस्ट ज्यादा दिन तक चलने में मदद करता है। इसके लिए कुछ मशीन की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है।
यह भी देखे:- E-Scooter: घर में चार्जिग के दौरान फटा स्कूटर, एक बच्चे की मौत
Top Wheat Variety: इस गेंहू की फसल का करे पैदावार, प्रोटीन की मात्रा है भरपूर
ये मशीनें कुछ इस प्रकार हैं-
- वाटर जेट वॉशर (Water jet washer)
- त्वचा को छीलने की मशीन (skin peeling machine)
- फल मिल/ कोल्हू (Crusher)
- पप्लिंग मशीन (pulping machine)
- लपेटने का उपकरण (packing machine)
- तोलने की मशीन (weighing machine)
- सील बंद करने वाला मशीन (sealer machine)
- स्टेनलेस स्टील टैंक (Stainless steel tank)
यह मशीन अलग अलग काम के लिए उपयोग की जाती है जैसे साफ करने छिलके निकलने धोने आदि के लिए उपयोग की जाती है।
यह बिज़नस जोरो पर चल सकता है अधिकतर मशाले वाला खाना खाने के लिए पेस्ट का ही अधिक उपयोग करते है इसके लिए घर पर पेस्ट बनाने में थोड़ी मेहनत तो लगती है इस वजह से यह पेस्ट इनकी मेहनत को कम कर देता है।
Disclaimer: इस लेख में दी गयी सभी जानकारी एक सामान्य जानकारी है यदि आप भी यह बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप इसे किसी ऐसे व्यक्ति की सलाह से करे जो इसे पहले से कर रहा हो। या इसकी अच्छी तरह से सभी दूर से जाँच पड़ताल कर के ही करे।