Business Idea: आज कल हर कोई यही चाहता है की 1 लाख या उससे अधिक कम की लागत लगाकर कोई घर बैठे बिज़नस शुरू कर ले।
लेकिन इसमें कुछ लोग सोचते ही रह जाते और कुछ लोग सक्सेस हो जाते है। ए कई तरह के लोग होते है।
हम आपको ऐसे कई तरह की खबरों को आप तक लेकर आते है और कुछ ऐसे होती है जो आपको फायदा भी दे जाती है।
ऐसे ही हम आज आपको लाइफटाइम चलने वाले बिज़नस के बारे में बताने जा रहे है। जो आप एक बार की लागत से घर बैठे कमाई का जरिया बना सकते है।
यह एक छोटा सा पापड़ का बिज़नस है जो गाओ शहर के सभी वर्गों के लिए एक बहुत फायदेमंद है।
Investment in papad business यह गरीब हो या आमिर हर कोई खाता है और किसी भी त्यौहार पर इस को हम घर लाते है।
यह हमेशा ही चलने वाला बिज़नस है जो एक बार लागत लगाकर शुरू करने की देर है।
आपको हर महीने यह 30000 से 3 लाख रु या इससे अधिक की भी कमाई करवाकर दे सकता है।
Business Idea
Table of Contents
कैसे शुरू करे
आपको यह बिज़नस शुरू करने के लिए 250 वर्गफुट या इससे ज्यादा जगह की जरूर के हिसाब से होनी चाइये,
इसमें आपको 3 से 4 लेबर लगेंगे जो पढ़े लिखे या कम दोनों तरह से लेबर चाइये।
इसमें आपको 4 लाख रु तक का लोन मिल जायेगा लेकिन आपको इसमें 2 लाख रु तक की ही जरुरत होंगी।
लोन कहा से मिलेंगा
आपको यह बिज़नस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत आपको कम ब्याज पर लोन मिल जायेंगा। जिसे आप अपना बिज़नस शुरू कर सकते है।
कितनी होंगी कमाई
यह बिज़नस शुरू कर के आप पापड़ को थोक, चिल्लर, या किसी रिटेलर बो बेच सकते है।
जिससे आपको 1 लाख रु की लगत से 1 लाख रु महीना निकाल सकते है और 30000 से 40000 रु हर महीने की बचत कर सकते है।
इस तरह से आप अपना स्माल बिज़नस शुरू कर लाखो रु तक की कमाई कर सकते है।