Business Idea: अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जहां मोटी कमाई की जा सके तो आज हम आपको एक आइडिया दे रहे हैं, जिसकी गांव से लेकर शहर तक भारी डिमांड है।
आप नकदी फसले उगाकर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। आज कल पढ़े लिखे लोग भी लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर खेती की तरफ जा रहे हैं और लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
खेती करने के लिए नकदी फसलें कुछ ऐसी हैं, जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर लाखों रुपये की कमाई आसानी से हो जाती है।
ऐसे ही भिंडी की खेती करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। सब्जियों की यह खेती आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद साबित होती है।
अगर जमीन कम है तो सब्जियों की खेती और भी लाभदायक साबित होती है। इसकी वजह ये है कि ऐसे में देखभाल अच्छे से हो जाती है। वैसे भी नकदी फसलों में बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है।
Business Idea: कैसे करें बुवाई
भिंडी की बुआई करने से पहले यह भली भांति जान लें कि यदि सही तरीके से भिंडी की बुआई की जाएगी तो पौधों में फलत अच्छा होगा।
कतार से कतार की दूरी कम से कम 40 से 45 सेमी होनी चाहिए। बीज 3 सेमी से ज्यादा गहराई में नहीं डालना चाहिए। । पूरे खेत को उचित आकार की पट्टियों में बांट लेना चाहिए। जिससे सिंचाई करने में सुविधा हो जाती है।
एक हेक्टेयर में करीब 15 से 20 टन गोबर की खाद की जरूरत पड़ती है। समय –समय पर निराई गुड़ाई भी करते रहना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक पैदावार हासिल की जा सके।
स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है भिंडी
बता दें कि भिंडी की सब्जी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदा करती है। इससे कैंसर की बीमारी दूर रहती है। वहीं यह हृदय संबंधी रोगों को दूर करती है।
डायबिटीज के मरीजों को भी भिंडी खाना चाहिए। इसके अलावा एनेमिया रोग में भिंडी काफी फायदा करती है।
कितनी होगी कमाई
भिंडी की खेती अगर बेहतर तरीके से की जाए तो एक एकड़ में 5 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है। इसमें लागत निकाल दें तो कम से कम 3.5 लाख रुपये की बचत होती है।
भिंडी की मांग हर मंडी में रहती है और सीजन में इसके भाव भी अच्छे रहते हैं। बता दें भिंडी की फसल के प्रमुख राज्यों में झारखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, उत्तरप्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि हैं।
इसके अलावा हरियाणा एवं राजस्थान में भी भिंडी की खेती खूब की जाने लगी है।