Business Idea : क्या आप भी घर बैठे कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें लाखों की कमाई हो तो सहजन की खेती (Drumstick farming) कर सकते हैं। इसकी गांवों से लेकर शहरों तक में बड़ी डिमांड है। जी हाँ आज के बिज़नेस आईडिया(business idea ) में हम बात करेंगे सहजन की खेती की।
Join Whatsapp Group – CLICK HERE
आइए जानते है इस खेती में मुनाफा (profit )और निवेश से जुड़ी ज़रूरी बातें
Business Idea स्वास्थ्य के लिए भी गुणकारी(benefit for health)
स्वास्थ्य के लिहाज से इन दिनों सहजन की खेती(drumstick farming ) का चलन तेजी से बढ़ा है. इसमें कई लाभकारी गुण होते हैं, जो शरीर के लिए लाभदायक(profit ) होते हैं। सहजन की खेती शुरू कर आप हर महीन(month ) 50000 रुपये यानी सालाना 6 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
कई देशों में खेती कर लोग मोटा मुनाफा(big profit )
सहजन का वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलीफेरा है। इसकी खेती भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में भी होती है. फिलीपिंस और श्रीलंका से लेकर कई देशों में खेती कर लोग मोटा मुनाफा कमाते हैं
एक बुवाई के बाद नहीं करने होती बुवाई की ज़रूरत (need for sowing )
दरअसल, सहजन कम लागत में तैयार(ready ) होने वाली फसल है। एक बार बुवाई के बाद चार साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है. एक साल में दो बार इसकी फली तोड़ सकते हैं. हर पौधे से करीब 200-400 फली (40-50 किलोग्राम) सहजन पूरे साल मिलता है।
बारिश से भी नहीं होता नुकसान(damage )
यह कई तरह की परिस्थितियों(any condtion ) में उगने वाला पौधा है। सभी प्रकार की मिट्टी में इसकी खेती कर सकते हैं। एक एकड़ में करीब 1,200 पौधे लगा सकते हैं। खर्च करीब 50,000-60,000 रुपये आएगा।