Business News: एक अमेजन डिलीवरी बॉय ने सालों मेहनत कर करीब 66 हजार रुपए की बचत की . इसके बाद उन्होंने एक तगड़ा रिस्क लिया .
उन्होंने सारे पैसों को cryptocurrency में इन्वेस्ट कर दिया . अब 28 साल की उम्र में ही वह करोड़पति बन गए हैं . शख्स का नाम कैफ भट्टी है .
वह ब्रिटेन की राजधानी लंदन के वेस्ट ड्रेटन के रहनेवाले हैं . उन्होंने बताया कि स्कूल में उन्हें क्लासमेट्स के सामने अपमानित करते थे और नीचा दिखाते थे .
साल 2017 में यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वह अमेजन के डिलीवरी बॉय का काम करने लगे . लेकिन फिर कैफ ने एक बड़ा रिस्क लिया .
उन्होंने अपनी सारी बचत को क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर दिया . तब उन्होंने ‘ Verge ‘ नाम के एक क्वाइन में करीब 66 हजार रुपए लगाकर छोड़ दिए थे .
जल्द ही क्वाइन की कीमत में जबरदस्त तेजी आ गई . उन्होंने इस इन्वेस्टमेंट से करीब 28 लाख रुपए कमा लिए . सके बाद उन्होंने अमेजन की नौकरी छोड़ दी .
कैफ ने कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा था . इससे पहले मैंने इतने पैसे कभी नहीं देखे थे . किस्मत से , कैफ को रिस्क लेने का फल मिला और उनकी इनकम धीरे – धीरे बढ़ने लगी .
अमेजन का काम छोड़ने के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने करीब 5 करोड़ रुपए बना लिए और एक साल बाद उनकी कमाई दोगुनी हो गई .