Buying A Mahindra Car: हर कोई यही चाहता है की , हमारे पास की कोई सस्ती या महंगी कार हो । लेकिन कोई खरीद पता है किसी का सपना बाँके रह जाता है ।
इस लिए महिंद्रा ने माध्यम वर्ग के परिवार के लोगो के लिए सस्ती कार लेकर आया है जो भारत मे जल्द से जल्द लांच होने वाली है ।
आपको हर बार यह बताया जाता है की हम आपके लिए हर खबर लेकर आते रहते है , इस लिए इस बार भी हम आपका कार लेने का सपना पूरा कर देंगे और यह खबर सबसे पहले आप पढ़ कर यह कार बूक कर देंगे ।
आइये जानते है वह आपके सपनों की कार कौन सी है जिसे आप भी खरीद के एक कार मालक बन जाएंगे। देखे –
महिंद्रा अब जल्द ही बाजार में एक धांसू गाड़ी की लॉन्चिंग करने जा रही है, जिसकी बिक्री बड़े स्तर पर भी देखने को मिलने की उम्मीद है। यह कार अपने बेहतर लुक और शानदार फीचर से लैंस है।
इतना ही नहीं इसे देखते हुए लोग बड़ी ही बेसब्री से बाजार में आने का इंतजार कर रहे हैं।
Buying A Mahindra Car: ऐसी कारों की मांग में देखने को मिल रही बढ़ोतरी
जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ती कीमत और मंहगाई के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगो का ध्यान बढ़ रहा है।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने ट्रेओ ऑटो, ट्रेओ जोर डिलीवरी वैन, ट्रेओ टिपर वेरिएंट और ई-अल्फा मिनी टिपर के साथ एटम क्वाड्रिसाइकिल पेश की हैं।
इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा का मार्केट शेयर 73.4 प्रतिशत है, जिसके चलते कंपनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर कायम है।
इस तरह की भी खूबिया इलेक्ट्रिक पावर वाला महिंद्रा एटम क्लीन एनर्जी के साथ आरामदायक और स्मार्ट फीचर्ससे लैस है।
- महिंद्रा की गाड़ी की इतनी हो सकती है कीमत
कयास ये हैं कि इस गाड़ी के दाम 3 लाख रुपये के इर्द-गिर्द होगी। महिंद्रा एटम की अधिकतम रफ्तार 50 किमी/घंटा होगी और इसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगेगा।
एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलाया जा सकता है। बता दें कि इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है।
इसे खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिलन की उम्मीद है।