Car Driving: यह युवक हेलमेट पहन के चलाता है कार, यह है वजह, अलवर जिले के भिवाड़ी में खलील मोहम्मद नाम के शख्स की काफी चर्चा हो रही है . जब वो अपनी कार से सड़क पर निकलता है तो लोगों की नजरें उस पर टिक जाती हैं . हर कोई जानना चाहता है कि वो हेलमेट लगाकर कार क्यों चलाता है . इस अजीबोगरीब घटना के पीछे का सच खुद खलील ने बताया है .
यह भी देखे:- Road Accident: बाइक स्लिप होने से युवक को आई गंभीर चोट, जिला अस्पताल में भर्ती
दरअसल , खोहरी खुर्द का रहने वाला खलील मोहम्मद 6 मई की रात करीब 3:30 बजे अपने घर जा रहा था . तभी कैपिटल गैलरिया के सामने उसकी गाड़ी के सामने पुलिस वालों ने गाड़ी लगा दी और 2 हजार रुपये की डिमांड की . जब उसने रुपये देने से मना किया तो गाड़ी के कागज मांगे . पीड़ित का कहना है कि कागज दिखाने के बाद एएसआई बत्तू सिंह ने 1000 रुपये का चालान बनाकर रसीद थमा दी .
यह भी देखे:- Multai News: अज्ञात कारणों से युवक ने जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत
जिसे लेकर वो घर चला गया . मगर , सुबह जब उसने इसे देखा तो होश उड़ गए . वो इस सोच में पड़ गया कि बिना हेलमेट लगाकर कार चलाने की वजह से चालान कैसे किया जा सकता है . उधर , खलील का कहना है कि इस घटना के बाद से वो डरा हुआ है . अब वो कहीं भी गाड़ी से जाता है तो हेलमेट जरूर लगाता है .
यह भी देखे:- Hyundai Elite i20 मिल रही एक दम टॉप कंडीशन में 4लाख रूपए तक है कीमत