74 वर्षीय बुजुर्ग महिला को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत। मुलताई तहसील के सांईखेड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोपाई में में एक बुर्जुग महिला के उप्पर तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी है जिससे उसके मौत हो गयी है। आपको बता दे की बुर्जुग महिला सोपाई निवासी तुलसी बाई (74) पति महादेव राने भोजन करने के बाद अपने घर के बगल में खाली प्लॉट पर रखी गिट्टी पर बैठकर धूप सेंक रही थी। जिससे तेज रफ़्तार कार महिला द्वारा चलाई चलाई जा रही थी जो बुर्जुग महिला के ऊपर चले गयी जिससे उसी कार से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आपको बता दे की कार बैतूल से धाबला जा रही थी जिसे कार चालक महिला द्वारा चलाया जा रही थी जिसकी अभी तक कोई पहचान नही हो पाई है आपको बता दे की मृतक महिला के देवर को भी कार ने टक्कर मार दी है जिससे उसके हाथ पर चोट लगी है जिसका इलाज जारी है आपको बता दे की मृतक महिला का बेटा बैतूल में किसी शॉप पर काम करता है।