CHANGE RULE: हर महीने की शुरुआत में कुछ बड़े बदलाव होते हैं जिनका असर सीधे आम नागरिकों की जेब पर पड़ता है।
ऐसे ही कुछ बदलाव आज यानी 1 अगस्त से लागू हो गए हैं, जिनके बारे में आम आदमी को जानना बेहद जरूरी है।
इन बदलावों में सरकारी योजनाओं से लेकर गैस सिलेंडर की कीमते शामिल है। आइए जानते हैं क्या बड़े बदलाव आज से हो गए हैं.
CHANGE RULE: 18 दिन बंद रहेंगे बैंक
Table of Contents
अगस्त माह में एक के बाद एक कई त्यौहार आ रहे हैं जिसके चलते इस महीने बैंकों की छुट्टी बढ़ गई है।
दूसरे एवं चौथे और रविवार को मिलाकर कुल 18 दिन बैंक अगस्त में बंद रहेंगे। इस महीने मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस समेत अन्य त्यौहार आ रहे हैं।
पीएम फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन
यदि आपने 31 जुलाई तक पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो अब आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
पीएम सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों ने 31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं कराई है
वे अब 12वीं क़िस्त से वंचित रह जाएंगे। सरकार ने 31 जुलाई तक अंतिम अवसर किसानों को दिया था।
आइटीआर पर देनी होगी लेट फीस
यदि आपने अभी तक अपना आइटीआर जमा नहीं किया है तो अब 1 अगस्त से आपको आइटीआर पर लेट फीस चुकानी होगी।
यदि करदाता की आय 500000 रूपये से कम है तो उसे 1000 की लेट फीस चुकानी होगी। वही करदाता की आय 500000 रूपये से अधिक है
तो उसे 5000 रूपये की लेट फीस का भुगतान करना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा में बदला चेक पेमेंट का नियम
बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 अगस्त से चेक भुगतान का नियम बदल गया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 अगस्त से 500000 रूपये से ज्यादा के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया है।
इसके तहत बैंक को चेक संबंधित जानकारी SMS , नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है।
गैस-सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की शुरुआत में गैस कंपनियां गैस-सिलेंडर के दाम अपडेट करती हैं.
इस बार गैस वितरण करने वाली कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी की है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं।
OMC ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 36 रूपये की कटौती की है।
इस कीमत के साथ 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये के बजाए 1976 रुपये हो गई है।