Cheetah in Kuno: मध्यप्रदेश में 70 सालो के बाद फिर से गूंजेंगी चीते की दहाड़, नामीबिया से विशेष विमान से भारत लेन की पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है पहले यह विमान जयपुर उतरने वाला था लेकिन अब यह मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में उतरने की तैयारी कर रहा है।चीता प्रोजेक्ट के प्रमुख एसपी यादव के अनुसार विशेष चार्टर कार्गो फ्लाइट जो कि पहले जयपुर में उतरने वाली थी वह अब ग्वालियर में उतरेगी, फिर ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क श्योपुर लाया जाएगा।
इस स्पेसल विमान का फ्लेग नंबर 118 रखा गया है जिसमे विमान पर चीते का बड़ा सा स्टिकर लगा हुआ है जो पूरी तरह से विशेष दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े:- Hero Super Splendor अब ख़रीदे 2015 का मॉडल, कितनी देनी होंगी कीमत, जाने
Cheetah in Kuno: 17 सितम्बर को चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी जी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर को कुनो नेशनल पार्क में आठ चीतों को छोड़ा जायेंगा जिसमे नर और मादा दोनों तरह के चीतों को देखा जायेंगा। जिसमे पुरे 70 सालो के बाद देश में विदेशी चीतों को देखा जाएंगे जिसके लिए काफी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
चीता प्रोजेक्ट में शामिल एक एजेंसी चीता संरक्षण कोष से मिली जानकारी के अनुसार इन चीतों में तीन पुरुष हैं जबकि पांच मादा हैं। इनकी उम्र साढ़े चार साल, एक की उम्र दो साल, एक की ढाई साल और एक की उम्र तीन से चार साल के बीच बतायी गई है। वहीं, एक चीते की उम्र 12 साल भी बताई गई है।
यह भी पढ़े:- Bold Web series: नई रिलीज हुई बोल्ड वेब सीरीज आपने नही देखि होंगी, अकेले में ही देखे