चीन में फ़ैल रही नई बीमारी को देखते हुए इंदौर (Indore) के डॉक्टर सतर्क, इंदौर अलर्ट … आप भी सावधान रहें । फिलहाल इस बीमारी का कोई भी मरीज प्रदेश या इंदौर में नहीं है । इस बीमारी को फिलहाल तो अज्ञात निमोनिया नुमा बीमारी माना जा रहा है जिसके चलते बिना बुखार खांसी के फेफड़ों में सूजन आ जाती है वहीं कुछ मरीजों के फेफड़ों में फंसी नुमा घटाने नजर आती है ।
यह भी देखे:- इंदौर (Indore) में बारिश के बाद गिरने लगी कड़ाके की ठण्ड, तिब्बत मार्केट में होने लगी गर्म कपड़ो की डिमांड अधिक।
इंदौर मेडिकल कालेज के डीन संजय दीक्षित ने कहा की, मेडिकल कालेज और सरकारी अस्पताल से सम्बंधित सभी डॉक्टरो को सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। और किए भी तरह की कोई लापरवाही न बरतने की बात भी कही गयी है।
यह भी देखे:- Indore का सबसे सस्ता कपड़ा मार्केट है यहाँ, मिलते है 100 रूपए से ड्रेस