Citizenship Amendment Act: अमित शाह ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA! जाने क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया

Citizenship Amendment Act: अमित शाह ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA! जाने क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया ,लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अटकलें लगाई जा रही है कि केंद्र की मोदी सरकार संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) की अधिसूचना मार्च के पहले हफ्ते में जारी कर सकती है.

Citizenship Amendment Act: संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) की अधिसूचना मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है. ऐसी अटकलें इसलिए लगाई जा रही है क्योंकि हाल ही में केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि आम चुनाव से पहले सीएए लागू होगा.

यह भी देखे:Maruti Suzuki Eeco:कम कीमत मे डेसिंग लुक के साथ आई यह 7 सीटर MPV, मिलेंगे दमदार फीचर और इंजन

अमित शाह ने कहा था, ”लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. मैं ऐसे मैं साफ कर देना चाहता हूं कि CAA से किसी भी शख्स की नागरिकता नहीं ली जाएगी.”

दरअसल, मार्च में CAA को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने के कयास इस कारण लगाए जा रहे हैं क्योंकि मार्च में ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस देखते हुए रविवार (25 फरवरी) को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘मन की बात’ का अगले तीन महीने प्रसारण नहीं होगा.

Citizenship Amendment Act: अमित शाह ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA! जाने क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया

शांतनु ठाकुर ने किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने भी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के एक बूथ-सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, ”मैं CAA को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की गारंटी दे सकता हूं. इसे पश्चिम बंगाल समेत भारत के सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा. वो तो आप सब खुद ही देख लेंगे. मैं इस मंच से यह गारंटी दे रहा हूं.”

Citizenship Amendment Act: अमित शाह ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA! जाने क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया

यह भी देखे:WPL 2024 Points Table: शानदार 2 मैच जीतकर RCB है टॉप पर , जानें पॉइंट्स टेबल में कौनसी टीम कहां

विपक्षी दल क्या है कहना

विपक्षी दलों केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कह रही है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने तो कहा कि हम बंगाल में CAA लागू नहीं होने देंगे.

सीएए में क्या प्रावधान है?

सीएए के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में बसे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ना झेल चुके गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देना है.

1 thought on “Citizenship Amendment Act: अमित शाह ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA! जाने क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया”

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!