Congress Manifesto: लखनऊ: priyanka gandhi कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav) के लिए बुधवार को अपना ‘उन्नति विधान-जन घोषणा पत्र’ जारी किया। उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi) कांग्रेस महासचिव और पार्टी की ने यह घोषणा पत्र (congress party manifesto 2022) जारी किया।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी के पूर्व सांसद पीएल पुनिया भी मौजूद थे। प्रियंका ने इस मौके पर घोषणा पत्र में शामिल मुख्य बिंदुओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्नति विधान में कहा गया है कि शिक्षकों (Teacher Job) के खाली दो लाख पदों को भरा जाएगा,
इसके अलावा शिक्षकों और शिक्षा मित्रों (shiksha mitra) का अनुभव और सेवानुसार नियमितीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ ही संस्कृत और उर्दू शिक्षकों के खाली पद भी भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उन्नति विधान में वादा किया गया है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को केजी से परास्नातक तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण का उप कोटा बनाया जाएगा।
निषादों को नदियों के संसाधनों पर अधिकार मिलेगा और कोल समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाएगा।
विधान परिषद में बुनकर और पूर्व सैनिक के लिए सीट होगी आरक्षित
प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर कारीगरों और बुनकरों और पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक-एक सीट आरक्षित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिव्यांगों को 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी और महिला पुलिस कर्मियों को उनके गृह जनपद में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सच्चाई दिखने पर कथित झूठे मुकदमों में फंसाए गए पत्रकारों पर से मामले वापस लिए जाएंगे।
कांग्रेस विभिन्न सेवाओं में आउटसोर्सिंग की व्यवस्था को बंद करना चाहती है और सरकार बनने पर धीरे-धीरे कुछ चरणों में आउटसोर्स और संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाएगा।
बढ़ेगा स्वास्थ्य सेवाओं का बजट
प्रियंका priyanka gandhi ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट प्रावधान को पांच प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा और कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं के परिजन को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर स्कूल फीस में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को नियंत्रित किया जाएगा और ब्लॉक स्तर पर इंटरनेट तथा अन्य सुविधाओं से युक्त सार्वजनिक पुस्तकालय बनाए जाएंगे।
ग्राम प्रधान और चौकीदारों को भी होगा लाभ, priyanka gandhi
कांग्रेस महासचिव priyanka gandhi ने कहा कि उन्नति विधान में वादा किया गया है कि शहरी विकास के लिए भूमि अधिकार दिया जाएगा और झुग्गी वाली जमीन संबंधित व्यक्ति के नाम की जाएगी। उन्होंने कहा कि साथ ही मध्यम वर्ग को किफायती आवास के लिए भूमि और आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रियंका priyanka gandhi ने बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ग्राम प्रधान का वेतन छह हजार रुपये प्रति माह तक बढ़ाने और चौकीदारों का वेतन पांच हजार रुपये प्रति माह तक किया जाने का वादा किया है।
कांग्रेस इससे पहले महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र शक्ति विधान और युवाओं के रोजी-रोजगार से संबंधित भर्ती विधान शीर्षक से भी अलग घोषणापत्र जारी कर चुकी है।
प्रियंका ने कहा कि पार्टी द्वारा जारी किए गए शक्ति विधान, भर्ती विधान और उन्नति विधान घोषणा पत्रों में शामिल तमाम सुझाव हमें उत्तर प्रदेश की जनता से ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पिछले डेढ़ साल के दौरान यह कोशिश की कि पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में जाएं और लोगों से चर्चा करके उनकी समस्याओं के बारे में जानें और उन्हें इन घोषणा पत्रों में शामिल करें।