Corona Vaccination: कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया की सबसे सफल लड़ाई भारत में लड़ी गई। देश कोरोना की तीसरी लहर को मात दे पाया, तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रहा टीकाकरण। ताजा खबर यह है कि अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो रहा है।
Join Whatsapp Group – CLICK HERE
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को टीका लगेगा। वहीं 60 से अधिक आयुवर्ग के बुजुर्गों के लिए प्रीकॉशन डोज भी इसी तारीख से शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज लगवा पाएँगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।’
Corona Vaccination भारत में लगातार कमजोर पड़ रही तीसरी लहर
Corona Vaccinationदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2503 नए केस दर्ज हुए हैं। यह संख्या लगातार घट रही है। इस दौरान 47 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5,15,850 हो गई है। अभी देश में 36,168 एक्टिव केस हैं।
कोरोना के केस घटने के साथ ही विभिन्न राज्यों में नियमों में छूट दे दी गई है। हालांकि लोगों से अपील की जा रही है कि वे मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। समय-समय पर हाथ धोते रहें। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूल और दफ्तर पूरी तरह खोल दिए गए हैं।