Cricket: पाकिस्तान के क्रिकेटरों को नही दिये 5 महीने से सैलरी, पाकिस्तानी मीडिया में मची खलबली, world cup 2023 में लगातार पाकिस्तान की हार होते जा रही है वही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को भी लेकर कई तरह की खबरे आ रही है बाबर आजम को कप्तानी से हटाने तक की बात हो चुकी है इतना ही नही उन्हें 5 महीने से सेलरी तक नही मिली है जिसका आरोप पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाडी ने लगाया।
यह भी देखे:- Sofia Ansari ने स्विमिंग में लगाई ताकत से आग, देख फेन्स पिघले
लगातार पाकिस्तान को हार का सामना करना पढ़ रहा है जिससे टीम के खिलाडी लतीफ़ ने एक खुलासा किया है जिसमे उन्होने कहा की उन्हें PCB ने उन्हें 5 महीने से सैलरी तक नही दी है वह फ्री में खेल रहे है इतना ही नही उन्होंने कहा की इसके साथ ही वह और भी कई तरह के खुलासे पीसीबी के खिलाफ करने वाले है।
यह भी देखे:- Mukesh Ambani को मिली फिर जान से मारने की धमकी, ऑफिसियल मेल में फिरोती 20 करोड़ रु की
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों से कहा गया है कि हम उनके द्वारा हस्ताक्षरित केंद्रीय अनुबंध पर पुनर्विचार करेंगे। ये केंद्रीय अनुबंध स्वीकार नहीं किये जायेंगे।खिलाड़ियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है तो वो कैसे खेलेंगे? मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहता था लेकिन मुझे करना पड़ रहा है।’
यह भी देखे:- ENG vs SL: वर्ल्ड कप से हो रहा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का खात्मा,
राशिद लतीफ़ ने यह भी कहा है की कप्तान बाबर आजम ने पीसीबी के चेयरमेन को कई बार मेसेज और कॉल किये है लेकिन उन्हें किसी भी तरह का कोई जवाब नही मिला है इतना ही नही जैसे ही इस बार का पता पाकिस्तान के मीडिया को चला वहा अफरा तफरी मच गयी है।
यह भी देखे:– Bank Holiday November: नवंबर में दिवाली और छठ जैसे कई त्योहार, आधे