मुलताई: Cricket Tournament मुलताई तहसील के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव शिरडी में देश के शहीद फौजी सुधाकर गव्हाडे जी की स्म्रति में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 फरवरी 2022 को किया गया है।
Cricket Tournament
जिसमे जिले भर की अनेको टीमो द्वारा अपना प्रदर्शन दिखाया जायेंगा। इस मेच में विजेता टीम को इनाम देकर सम्मानित भी किया जायेंगा।
आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष अंकुश सातनकर की अच्छी खासी पैठ के कारण उनकी ग्राम के युवाओं के बीच अच्छी छवि बनी हुई है, इसके कारण एक बडे क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक ग्रामीण क्षेत्र में करवाने में सफल रहते है।
आपको बता दे की, अध्यक्ष अंकुश सातनकर की युवाओ में अच्छी छवि है जिसके कारन उनका साथ ग्राम के युवा वर्ग से लेकर बुजुर्गो तक उनको सभी का साथ मिल रहा है।
इस लिए वह ग्राम में किसी भी तरह का आयोजन करवाते है तो वह उसमे हमेशा से ही सफल बने रहते है।
और उन्होंने यह भी कहा है की, अपने गांव या शहर की टीमो को शिरडी में चल रहे क्रिकेट मेच में आकर अभी टीमो का प्रदर्शन अवश्य दिखाए।
और विजेता बनकर विशेष इनाम पाये।