DAP Khad: हर साल किसानो को DAP खाद लेने के लिए बड़ी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद भी किसानो को खाद बहुत अधिक कीमतों में मिलती है। लेकिन कुछ किसानो को नही मिल पति है।
इसे ध्यान में रखते हुए इफ्फ्को ने डीएपी खाद की कीमतों को कम करने के निर्देश दिए गए है जिसके साथ IFFCO ने अपनी बैठक में इस फैसलो को मंजूरी देने के लिए कहा गया है।
DAP Khad : कितनी हुई बढ़ोतरी
पिछले कुछ सालो से सुपर फास्फेट और सिंगल फास्फेट की बोरियो पर 151 रु प्रति बोरी बढ़ा दी गयी थी जिसके चलते किसानो को यह बोरी 425 रु की 50 किलो की बोरी दी जाती थी।
IFFCO के अधिकारियों ने बताया है कि इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया.
पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए. फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए.