देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देने की तैयारी में है. कंपनी के प्रबंध निदेश राजीव बजाज ( rajiv bajaj) ने भविष्य में कंपनी के वाहनों को लेकर मीडिया से बातचीत में आने वाली नई Bajaj Pulsar रेंज के साथ ही 100 CC सेग्मेंट में एक CNG बाइक के भी संकेत दिएं. राजीव बजाज(Rajiv bajaj) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से CNG वाहनों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को घटाकर 18% करने का अनुरोध किया है.
Bajaj Pulsar CNG powerfull ingine
Bajaj Pulsar CNG में आपको नया लेटेस्ट इंजन देखने मिलने वाला है। अभी सबसे बड़े pulsar के बारे में कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन palsar रेंज पर गौर करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में 250 सीसी तक की pulsar उपलब्ध है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी 400 cc के बजाज पल्सर को पेश कर सकती है. ध्यान रहे कि, बजाज डोमिनार (Bajaj dominar) 400 सीसी सेग्मेंट में पहले से ही उपलब्ध है. तो यदि कंपनी Pulsar 400 का प्लान करती है तो डोमिनार के इसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी देखे:-Shweta Tiwari ने दिखाया 40 के बाद भी ग्लैमर लुक, दिखने लगी 22 साल की, देखिये स्टाइलिश लुक
2016 में, सरकार ने दोपहिया वाहनों को CNG पर चलाने के लिए नई दिल्ली में एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया था। इसके तहत, कुछ फूड डिलीवरी सर्विसेज ने CNG-पावर्ड होंडा एक्टिवा मॉडल का इस्तेमाल किया था।