Delhi News: आपने तरह तरह की खबरों को पढ़ा तो होंगा लेकिन इस तरह की नही।
आप इस खबर को जैसा ही पढोंगे आपको लगेंगा मै कुछ गलत तो नही पढ़ रहा हु। जी हा यह सब सच है।
यह खबर, दिल्ली सरकार ने राजधानी में देसी शराब बेचने वाली सभी दुकानों को दो और महीने का एक्सटेंशन देने का आदेश जारी कर दिया है .
यानी केजरीवाल सरकार ने नई आबकारी नीति को एक महीने बढ़ाते हुए L – 3 / 33 लाइसेंस के तहत देसी शराब की बिक्री के लिए लाइसेंस अवधि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है .
आबकारी विभाग के महाप्रबंधक अजय कुमार गंभीर ने इसकी जानकारी दी .
बता दें , दिल्ली में चल रहीं शराब की निजी दुकानों का लाइसेंस 31 जुलाई को समाप्त हो रहा था .
इस तरह से दिल्ली में डिस्काउंट वाली शराब बेच रहे है, अब आपको यह खबर पढ़ के यकींन तो आ ही गया होंगा।