Electric Scooter का जमाना काफी तेजी सइ बढ़ने की वजह से बैंक द्वारा कई तरह के EMI प्लान को लांच कर दिया है जिसे देख कर आज हर कोई इसे खरीदने का मन बना लेता है लेकिन हम हाल ही में जिस स्कूटर के बारे में बात कर रहे है उसका नाम Deltic Legion Electric Scooter है।
इसमें आपको कई तरह के नए अड्वान्स फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसे देखकर ही इसे खरीदने वाले इसका मन अआसानी से बना लेते है और इतना ही नही आप जिस स्कूटर को खरीदना चाहते है अ0ने अनुसार डाउन पेमेंट को जमा कर के आसानी से अपने घर ला सकते है।
यह भी देखे:- Super Splendor के फ्रेस लुक के साथ मिल रहे है अड्वान्स फीचर्स, कीमत हैं मात्र इतनी
सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देने में है सक्षम
कंपनी द्वारा बताया जाता है की इस स्कूटर को सिंगल चार्ज करने पर आप 100किमी तक की रेंज को ऑफर कर सकते है इसमें 30MH पॉवर वाली बैट्री का इस्तेमाल किया गया है 350वाट की पावरफुल बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है। इसके साथ ही इसमें अलग अलग फीचर्स और भी एड किये गए है।
मात्र ₹2,896 में ले जाए घर, फाइनेंस प्लान
यह भी देखे:- Sara Ali Khan ने Shehnaaz के साथ परदे के पीछे किया रोमांस, बहार आकर कही यह बात फेन्स के उड़े होश
इस स्कूटर के कीमत की बात करे तो यह ₹69,085 एक्स शोरूम द्वारा आती है जिसे आप आसानी से फाइनेंस कर के खरीद सकते है। आज सभी बैंक द्वारा ऑटोमोबाइल सेगमेंट पर फाइनेंस सुविधा को अपना दिया है जिसका आप वाहन लेते समय लाभ ले सकते है। इस स्कूटर को आप ₹2,896 की ईएमआई देकर अप्न बना सकते है।