Desi Jugaad: किसानो के लिए खुशी की खबर, नही आयेंगी खेतो मे चिड़िया, बनाया देशी जुगाड़।

Desi Jugaad: फसल को पक्षियों, नीलगाय और कीट-पतंगों आदि से बचाना किसानों के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण काम होता है। बहुत से किसान तरह-तरह के गैजेट्स खरीदते हैं ताकि इन जीवों को अपने खेत से दूर रख सकें। लेकिन अब हर किसान इतना खर्चा तो नहीं कर सकता। ऐसे में काम आते हैं…

कुछ देसी जुगाड़, ये उपाय ना सिर्फ जीव-जंतुओं को खेत से दूर रखते हैं बल्कि किसान का काम भी आसान बनाते हैं! वैसे तो कुछ लोग पक्षियों को डराने के लिए स्केरक्रो, जोर से शोर मचाना, चमकदार वस्तुएं और दूसरे जानवरों के पुतले लगाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा जुगाड़ मिला है, जो बड़ा दमदार है!

Desi Jugaad

Desi Jugaad: ऐसे काम करता है ये देसी जुगाड़

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत से पक्षियों को भगाने के लिए किसान ने बांस से एक गजब का सेटअप तैयार किया है। बांस के दाहिनी ओर लोहे का एक भारी थाल बंधा हुआ है, जबकि बाईं तरफ से बांस में पानी भरता दिख रहा है।

जैसे बांस का बांए हिस्से में पानी पूरी तरह से भर जाता है, तो वह खेत की तरफ गिर जाता है। इससे दूसरी तरफ लगा लोहे की गेंद थाल जोर से टकराती है, जिससे तेज आवाज होती है। इसी आवाज से पक्षी खेत में आने की हिम्मत भी नहीं करेंगे!

पक्षियों को भगाने का आसान तरीका…

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर avocadotechnology ने शेयर किया था। यह पक्षियों को डराने के लिए होगा… वरना किसान खुद पागल हो जाएगा! इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30.6 मिलियन व्यूज और 4 लाख 33 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। यह जुगाड़ देख लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी। कुछ ने कहा कि इससे चिड़िया नहीं डरेंगी। क्योंकि वह इसे अपनी आदत का हिस्सा बना लेंगी। जबकि चंद यूजर्स ने कहा कि रात में खेत पर जाने पर तो इंसान ही डर जाएगा।

Desi Jugaad: किसानो के लिए खुशी की खबर, नही आयेंगी खेतो मे चिड़िया, बनाया देशी जुगाड़।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!