Dharm Jagran: महाआरती मंडल द्वारा संचालित धर्म जागरण यात्रा और महाआरती में ग्राम तिवरखेड़ में मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड कार्य परिषद् के अध्यक्ष ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश शासन) का आगमन हुआ
महाआरती के पूर्व स्वामी जी ने गौ रक्षण विचार संगोष्ठी और धर्म जागरण यात्रा के उद्देश्य पर विचार रखे।
धर्म जागरण यात्रा 31 दिसंबर 2022 दिन शनिवार से प्रत्येक शनिवार मंदिर सप्ताहिक महाआरती का आयोजन हो इस उद्देश्य के साथ संचालित की जा रही आज क्षेत्र के मंदिरो मे जागरण का बड़ा कारण यह यात्रा बन रही है।
यह भी देखे:- Hero Splendor Plus की यह डिटेल्स देंगी अपनों 25हजार रूपए में यह बाइक
धर्म परिर्वतन, लव जिहाद, जिहाद जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि के प्रति सचेत करने और ग्राम में मिलन समरसता और संगठन की व्यवस्था निर्माण हेतु इस यात्रा का संचालन किया जा रहा है।
इस यात्रा का नेतृत्व जामसावरी वाले हनुमान जी महाराज की शक्ती संचार वाली चमत्कारी गदा और धर्म ध्वज कर रहे है।
जिसका आज तिरखेड़ ग्राम के सभी गलियों में ग्राम भ्रमण हुआ ।
यह भी देखे:- Hero Splendor Plus कंपनी दे रही है जून के इस महीने में 8999रु में यह बाइक, और मिलेंगा कैशबैक
जिसमे ग्रामवासियों ने अपने घरों के सामने दो दो दीप जलाकर, रंगोली बनाकर , आरती की थाली के साथ अपने अपने घरों के सामने पूजन अर्चन किया।
और सभी लोगो ने महाआरती में शामिल होकर महाआरती के पश्चात प्रत्येक शनिवार इसी तरह महाआरती हेतु संकल्प लिया।
डॉ हेमंत देशमुख जी भी इसी यात्रा में प्रत्येक शनिवार महाआरती में शामिल हो रहे हैं।
देशमुख जी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है यह सनातन धर्म को सुदृढ़ करने की यात्रा है। मेरा सौभाग्य है की मुझे इसमें शामिल होने का अवसर प्राप्त होता हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका ग्राम तिवरखेड़ के भूपेंद्र साहू , सत्यम साहू , संजू भोपते , कृष्णा गीद , विद्याशंकर काले , बाबा भुते , बाबा फाटे,विशाल बोहरपी,परवीन भूते, संजू ठाकरे,सुरेश काले,रमेश आदवरे, शंकर सोनारे,नामदेव लिखितकर,बाल्या फाटे,मनोहर कवडकर, मारुति कुंभारे,अनिल भूते,और अन्य साथी लोगो की रही.
यह भी देखे:– Optical illusion: ऐश्वर्या की इस फ़ोटो में दिखाई दे रहे है 3 बड़े अंतर, क्या आप बता सकते है इन्हें।