Electric bike: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज बहुत ही जोरो पर चढ़ गया है जिसमे सभी कंपनिया अपने अपने हाथ आजम रही है जिसमे कुछ विदेशी कंपनियो ने मिल के इलेक्ट्रिक बाइक बना ली है जो सितम्बर से लांच होना शुरू कर देंगी।
हम जिस बाइक की बात कर रहे है वह है Hop Oxo इस बाइक की स्पीड 100kmph होनेकी वजह से यह बहुत अधिक फीचर्स वाली हो सकती है अभी कंपनी ने इसका अधिक खिलासा नही किया है जिसकी वजह से यह मार्केट में नही आई है।
हॉप ऑक्सओ की इलेक्ट्रिक बाइक की डिज़ाइन यामाहा की बाइक FZ जैसे दिखाई देती है जो इलेक्ट्रिक बाइक है इसमें भी काफी अलग अलग तरह के फीचर्स अअ चुके है जिसमे यह कुछ ही देर में चार्ज हो जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ई-बाइक को 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. कंपनी का ये कहना है कि उसे लॉन्चिंग से पहले ही बाइक के लिए 5000 बुकिंग मिल गयी है.
बता दे होप ऑक्सो की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये होने की संभावना है. इसका सीधा मुकाबला Revolt RV 400, Tork Kratos और Oben Rorr जैसी बाइक्स के मौजूद है.