Electric Bike की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गयी है जिसमे हर कोई अपनी अपनी बाइक का प्रदर्शन कर रहा है जिसके बाद वह अपने फीचर्स और सेगमेंट के बारे में दम ख़म बताती है जिसके चलते यह और भी अधिक बेस्ट फीचर्स के सआठ मार्किट में आ रही है यह एक बार चार्ज होने पर 140 किमी तक की रेंज देती है।
जी हा हाल ही में Pure EV कंपनी ने अपनी बाइक pure EV Etryst 350 लांच की है जो दिखने में पूरी तरह पेट्रोल बाइक जैसे ही दिखाई देती है लेकिन यह कोई स्पोर्ट बाइक से कम नही है जिसके चलते मार्केट में इसकी डिमांड बहुत अधिक हो रही है ।
बताया जा रहा है की यह एक बार चार्ज होने पर 140 किमी तक की रेंज देती है और इसके स्पीड की बात करे तो यह 85किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है जिसके लिए यह और भी अधिक चर्चित हो चुकी है।
यह बाइक में कलर की बात करे तो यह ब्लू ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध् है जिसमे 125 cc का इंजन लगा हुआ है यह बाइक पूरी तरह से भारत में ही बानी है यह हैदराबाद में पूरी तरह से बनी है इसकी डिज़ाइन से लेकर मैन्युफेक्चरिंग तक सभी काम भारत में ही किये गए है इस लिए यह और भी आकर्षित लगने लग गयी हऐ।
इसकी कीमत की बात करे तो यह एक्स शोरूम द्वारा कीमत 1,54,999 है. इस बाइक को कंपनी के 100 से अधिक लीडरशिप से लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इस तरह से सब शहरो में इसकी कीमत अलग अलग रखी गयी है जो आप जिस शहर में रहते हो इसकी कीमत के बारे में एक बार जानकारी जरूर ले।