Electric Car: बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकार हैरान रह जायेंगे आप हाल ही में Skoda Vision 7S लांच की है जिसमे कई तरह के फीचर्स दिए गए है जो अभी तक किसी भी इलेक्ट्रिक कार में देखने के लिए नही मिले है इसमें कंप्यूटर स्क्रीन के जितनी स्क्रीन लगी हुई है।
Skoda Vision 7S में ऐसे क्या खास फीचर्स है जो लीक होने के पहले ही स्कोडा ने लांच कर दी है और बताया यह भी जा रहा है की यह एक बार चार्जिंग में 600 किमी तक की रेंज ऑफर करती है। इसके फीचर्स की हम बात करे तो इसमें इस गाड़ी के जरिए कंपनी ने अपना नई डिजाइन फिलॉसफी दिखाने की कोशिश की है।
स्कोडा ने यह भी बात कही है की वह 2026 तक अपने और भी नए फीचर्स के साथ तीन इलेक्ट्रिक कार को लांच करने की बात कहि गयी है। जिसके साथ यह और भी बेहतरीन बन जाएँगी लेकिन 7s में स्कोडा ने उनका लोगो हटाकर मात्र कंपनी का नाम लिखा हुआ है।पारंपरिक ग्रिल की जगह पियानो ब्लैक प्लास्टिक दी गई है. इसमें LED रनिंग लाइट्स और बड़ा सा बंपर दिया गया है
और स्कोडा में बेहतरीन बनाने के लिये आगे और पीछे T शेप वाले हेडलैंप्स और टेललैंप्स मिलते हैं. इसके डोर हैंडल्स Flush डिजाइन वाले हैं. और इसके इंटीरियर में आपको 14.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. यह डैशबोर्ड के बीच में मौजूद है जो इसे और भी आकर्षण बनाता है. इसके साथ टू-स्पोक डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील, और एक 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता देखने के लिए मिलता है।
स्कोडा की यह कार में केबिन को रिसाइकल्ड मैटिरियल के जरिए तैयार किया गया है जिसके साथ यह और भी अपडेट करने के लिए कहा गया है।प्रोडक्शन कार के लॉन्च होने पर कई पावरट्रेन विकल्प होंगे, लेकिन कॉन्सेप्ट कार को 89kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है. फुल चार्ज में यह 595 किमी से ज्यादा की रेंज देती है. सीट के पीछे साइड में मोबाइल और बोतल रखने के लिए मेग्नेट भी दिया गया है इस तरह से इसे और भी बेहतरीन बनती है।