Electric Scooter: भारत में आये दिन किसी न किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांच की खबरों को देखने के लिए मिलता है आपको बता दे की हाल ही में अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ है जो evtric motors कंपनी ने लांच की है इसमें इन्हीने दो मॉडल को लांच किया है EVTRIC Ride HS और EVTRIC Mighty Pro यह दो मॉडल लांच किये गए है जिनकी स्टाइलिश ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे है ।
आपको बता दे की यह सबसे पहले नोएडा में ईवी इंडिया एक्सपो में दिखाई दी गयी थी बताया यह भी जा रहा है की यह सबसे पहले नोएडा में ही लांच की जाएँगी। इसी के चलते बताया गया है की यह एक बार चार्ज होने पर 120 किमी तक की रेंज देती है और यह 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पार कर सकती है।
Electric Scooter
EVTRIC Ride HS
यह कंपनी के बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है एवट्रीक राइड एचएस जो बहुत ही आकर्षण लुक में दिखाई दे रही है यह 55 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार देती है इसे चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसकी एक्स शोरूम द्वारा कीमत 81,834 रुपया बताई जा रही है जो अलग अलग कलर में दी गयी है यह ई-स्कूटर रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
EVTRIC Mighty Pro
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में दूसरा मॉडल प्रो वर्जन में लांच किया गया था जो एक साथ लांच किये गए थे यह भी दिखने में बहुत आकर्षण दिखाई देता हऐ यह भी लगभग एचएस जैसे ही फीचर्स वाला दिखाई देता है। यह स्कूटर आरामदेह के साथ 65किमी प्रति घंटे की रफ़्तार देता है जो फूल चार्ज होनेमें 4 घंटे का समय लेता है इसकी कीमत एक्स शोरूम द्वारा 79,567 रुपया बताई गयी है जो यह रेड, व्हाइट और ग्रे रंग में उपलब्ध है।