Electric Scooter की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए बाजार में कई तरह के नए नए अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया जा रहा है जिसमे अधिक रेंज वाली भी इलेक्ट्रिक स्कूटर आई है जिसमे कई तरह की कंपनिया अपना दम आजमा रही है जिसे देखते हुए नामचीन कंपनिया भी नए फीचर्स के साथ लांच कर रही है।
यह भी देखे:- Phone Bhott Review: कैटरीना कैफ की इस फ़िल्म का मिल रहा है ऐसा रिव्यु, क्या कहते है दर्शक
Hero Splendor Plus का पुराना मॉडल मिल रहा है मात्र 9 हजार रूपए में, आखिर कैसे
यह स्कूटर की रेंज एक बार की चार्जिंग पर 100 किमी तक चलती है इसमें कई तरह के अन्य कलर आप्शन में भी उपलब्ध है इसमें कुछ कास्मेटिक बदलाव किये गए है जिसके चलते इसे खूब पसंद किया जाता है। आइये जानते है इसके बारे में अधिक।
Komaki Venice Eco
Table of Contents
कोमाकी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Electric Scooter को हाल ही में 4 अक्टूबर को मार्किट में लांच किया गया था जिसे खरीदने के लिए होड़ मच गयी थी जिसके चलते इसे बहुत अधिक पसंद कुया जाने लगा यह एक्टिवा की टक्कर का लुक दे रही है।
कीमत
कोमाकी की यह स्कूटर की कीमत 79,000रुपये एक्स शोरूम द्वारा बताई जा रही है जिसमे अलग अलग शोरूम में फाइनेंस सुविधा भी दे रहे है।
यह भी देखे:- Hero Splendor Plus का पुराना मॉडल मिल रहा है मात्र 9 हजार रूपए में, आखिर कैसे
Rare Note: यह गुलाबी कलर 20 रूपए का नोट, कैसे बनाता है लखपति
रेंज और फीचर्स
बताया जा रहा है की यह एक बार चार्ज होने पर 100किमी तक की रेंज देती है इसके साथ ही इसमें लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) की बेटट्री लगी हुई है जो इसे और भी बेहतर बनाता है इसे चार्ज होने के लिए 3 से 4 घंटे का समय लेती है।
इसमें सामने की तरह एक बड़ी हेडलाइट लगी हुई है यह दिखने में पूरी तरह से जुपिटर को टक्कर देने वाली लुक दिया गया है जिसके साथ ही इसमें बड़े ब्रेक ड्रॉम लगे हुए है।