November 6, 2024
Electric Car 2

Electric Vehicle में बेस्ट सेगमेंट में जाने इन कार्स में से आपके लिए है कौन सी कार।

Electric Vehicle: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ती जा रही है. देश में बहुत सारी स्टार्टअप कंपनियां इस मांग की पूर्ति करने में जुटी हुई है. इनमें पेट्रोल और डीजल इंजन बनाने वाली कई मशहूर कंपनियां भी शामिल हैं. रेंज और टॉप स्पीड की कमी को दूर करने के लिए लगातार बहुत सारे इंजीनियर काम कर रहे हैं.

भारत में 10 ऐसी कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत जोर शोर से बनाकर तैयार कर रही है.
अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ व्हीकल को लॉन्च करने के पीछे के सबसे बड़ी वजह सभी वर्ग के बीच अपनी पहुंच को स्थापित कर पाना है. अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं तो इन में से किसी एक को खरीद सकते हैं.

यह भी देखे:- Mahindra New SUV XUV 500 का पहला लुक किया गया लांच

Multai News: आम्ही कुनबी परिवार का 7वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन 25 दिसंबर को

Electric Car 2

1. Tata Motors


टाटा कंपनी पहले से ही पेट्रोल और डीजल इंजन व्हीकल बनाने का काम कर रही है. आप लोगों की मांग को देखते हुए यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल जोर शोर से लॉन्च करने की तैयारी में है. साल 2019 के बाद से इस कंपनी के अब तक ईवीएस, नेक्सॉन ईवी मैक्स, नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.

2. हुंडई


इस कंपनी की साल 2019 में कोना एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी. यह एक इलेक्ट्रिक कार है. इसके बाद से ही यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण में जुट गई है. 2028 तक लगभग छह अलग-अलग मॉडल इस कंपनी के लॉन्च होने की बात कही जा रही है. किआ मोटर्स के साथ समझौता करने के बाद दोनों मिलकर इस पर काम करने की तैयारी में है.

3. MG


टाटा मोटर्स के बाद लोग इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार को पसंद कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक बाजार में इस कंपनी की लगभग 8.32 फीसदी हिस्सेदारी है. एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक कार सड़कों पर धूम मचा रही है. नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही यह कंपनी बजट सेगमेंट में कारें लांच करने की तैयारी में है. एमजी एयर ईवी साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है.

4. हीरो इलेक्ट्रिक


हीरो कंपनी ज्यादातर बजट सेगमेंट में टू व्हीलर लॉन्च करती है. इसकी अभी तक भारतीय बाजार में बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुकी है. इनमें हीरो इलेक्ट्रिक ईवीएस, फोटॉन एचएक्स, NYX HX, ऑप्टिमा एलएक्स, फ्लैश एलएक्स, एट्रिया एलएक्स और वेग शामिल है. हालांकि कम रेंज होने की वजह से यह स्कूटर सड़क पर बहुत कम देखने को मिलती है.

Electric Vehicle में बेस्ट सेगमेंट में जाने इन कार्स में से आपके लिए है कौन सी कार।

Electric Vehicle में बेस्ट सेगमेंट में जाने इन कार्स में से आपके लिए है कौन सी कार।

source by : https://hindi.news18.com/news/auto/these-10-electric-vehicle-manufacturers-of-india-are-ready-to-rock-the-roads-5079169.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!