ईवीएम मशीन और मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को लेकर वापस लौट रही बस में लगी आग, सांईखेड़ा :- मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को लेकर छ: मतदान केन्द्रों से वापस लौट रही विजय बस में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई सारी घटना सांईखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गौला सोनौरा ग्राम के बीच की बताई जा रही है.
यह भी पढ़े:- कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया अपना नामांकन।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों ने बडी मुश्किल से अपनी जान बचा कर खिड़की से बाहर निकले है हालांकि घटना में कोई बड़ा हादसा नही हुआ खिड़की से बाहर निकलते समय कुछ को मामूलीसी चोट आई है .
जैसे ही सरकारी अमले को जानकारी मिली मौके पर सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ,सांईखेड़ा पुलिस और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चय झरिया भी पहुंच गए आठनेर मुलताई बैतूल की दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़े:- Betul Samachar : फोर लेन के ब्रिज के निचे थम रहा पानी, ग्रामीणों को हो रही है आवागमन में परेशानी।
दूसरी बस की मदद से सभी कर्मचारियों को बैतूल के लिए रवाना किया गया मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र राजापुर- 275, डुंडर- 276, गेहूंबारसा- 278, 279 के अलावा कुंदा रैयत- 280, चिखली माल- 281 छ: केन्दो की ईवीएम मशीन में से 3 ईवीएम मशीन के मामूली जलने की जानकारी मिली है ।
1 thought on “ईवीएम मशीन और मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को लेकर वापस लौट रही बस में लगी आग”