Free Internet Tips: 2022 मोबाइल में डाटा नहीं है तो ऐसे चलाएं फ्री इंटरनेट, ये है सीक्रेट ट्रिक

Free Internet Tips: मोबाइल में डाटा नहीं है तो ऐसे चलाएं फ्री इंटरनेट, ये है सीक्रेट ट्रिक

Facebook Tips And Tricks । आजकर बगैर इंटरनेट के कई काम करना मुश्किल हो गया है। कई बार मोबाइल में इंटरनेट डाटा खत्म होने की स्थिति में हमारे कई काम लटक जाते हैं और खुद को लाचार महसूस करने लगते हैं। ऐसे स्थिति में हम किसी करीबी से हॉटस्पॉट मांगते हैं तो कभी-कभी हमें टेलीकॉम से डेटा पैक लेना पड़ता है।

Join Whatsapp Group – CLICK HERE

लेकिन हम यहां आपको Free Internet Tips एक ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप बिना किसी टेंशन के फ्री इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। फ्री इंटरनेट उपयोग करने की यह सुविधा फेसबुक अपने यूजर्स को देता है।

आप फेसबुक की मुफ्त वाई-फाई सेवा के साथ मुफ्त इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको हॉटस्पॉट खोजने की जरूरत नहीं होगी।

Free Internet Tips: ऐसे चला सकते हैं फेसबुक का फ्री इंटरनेट

फेसबुक के मुताबिक स्थानीय व्यवसायों में वाई-फाई हॉटस्पॉट होते हैं। फेसबुक के पास वाई-फाई फाउंडर नेटवर्क है, जहां से आप फ्री इंटरनेट Free Internet Tips का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह फीचर फेसबुक में छुपा हुआ है और बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे खोजें फेसबुक से वाई-फाई हॉटस्पॉट

– सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करना है और तीन लाइन वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करना है।

– बाद में सेटिंग्स और प्राइवेसी के ऑप्शन में जाएं। इसके बाद आपको Find Wi-Fi के ऑप्शन में जाना होगा।

– इसके बाद फेसबुक आसपास में उपलब्ध सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट की जानकारी देगा। यह मानचित्र और स्थान दोनों के बारे में भी स्पष्ट तरीके से जानकारी देगा।

– उसके बाद See More में जाने पर यूजर्स को वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। यहां आपको वाई-फाई का नाम और स्पीड के बारे में पता चलता है।

– ऑप्शन पर क्लिक के बाद वहां जाने की दिशा देख सकेंगे। जरूरी नहीं कि सभी वाई-फाई हॉटस्पॉट फ्री हों। कुछ के लिए भुगतान भी करना पड़ सकता है।

Free Internet Tips: मोबाइल में डाटा नहीं है तो ऐसे चलाएं फ्री इंटरनेट, ये है सीक्रेट ट्रिक
Free Internet Tips: मोबाइल में डाटा नहीं है तो ऐसे चलाएं फ्री इंटरनेट, ये है सीक्रेट ट्रिक

फेसबुक के अलावा भी कई कंपनियां देती हैं फ्री इंटरनेट डेटा

गौरतलब है कि कई टेलीकॉम कंपनियां फ्री डाटा भी देती हैं। अगर आप टेलीकॉम कंपनी के आधिकारिक ऐप से रिचार्ज करते हैं तो इसका फायदा उठा सकते है। जैसे एयरटेल 359 रुपए से ऊपर के सभी रिचार्ज पर 1GB डेटा के साथ 2 कूपन देता है,

जबकि 479 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर कंपनी 1GB डेटा के साथ 4 कूपन देती है। Jio और Vodafone-Idea भी ऐसे कई शानदार ऑफर यूजर्स के लिए लॉन्च करते रहता है।

Free Internet Tips
Free Internet Tips

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!