FREE JioPhone: अब पूरे 1साल इस्तेमाल करे डेटा-कॉलिंग और अन्य फीचर भी।

FREE JioPhone: Reliance Jio के पास अपने हर ग्राहक की जरूरत को पूरा करने से लिए ढेर सारे प्लान्स हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जियो के पास एक ऐसा प्लान भी है जिसके जरिए यूजर्स एक 4G फीचर फोन खरीद सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री

बता दें कि जियो के इस फोन में आप गूगल, फेसबुक और व्हाटसऐप जैसे कई ऐप्स चला सकते हैं। अगर आप भी जियो के इस फोन को फ्री में खरीदना चाहते हैं तो ये जान लें की ये स्कीम जियो के 1,499 रुपये वाले प्लान के साथ दी जा रही है।

फोटो पर क्लिक करे

20220419 085139

इस ऑफर के तहत JioPhone ही नहीं बल्कि 1 साल की वैलिडिटी के लिए डेटा और कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद ही बढ़िया है जो फीचर फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं।

तो आइए जानते हैं इस प्लान के और फोन के बारे में हर जरूरी डिटेल्स।

FREE JioPhone 1,499 रुपये के प्लान के फायदे 


यह प्लान सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है। इसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान में कुल मिलाकर 24 जीबी डेटा दिया जा रहा है।

इसक प्लान की वैलिडिटी 2 साल है। इस प्लान में आपको Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाएगा। इस प्लान के साथ JioPhone भी आपको फ्री में दिया जा रहा है।

JioPhone की खासियत 


इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। इसका डिजाइन बहुत ही कॉम्पैक्ट है। फोन में हेडफोन जैक मौजूद है। साथ ही एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें अल्फ़ान्यूमेरिक कीपैड भी है।

इसके अलावा टॉर्च लाइट, रिंगटोन, कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर, कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट्स आदि शामिल हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में 1500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 9 घंटे तक का टॉक टाइम देती है। 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट आपको मिलता है।

0.3 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। इसमें आपको My Jio, JioPay, JioCinema, JioSaavn, JioGames, JioRail, WhatsApp, GoogleAssistant, JioVideocall, Messages ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। ये फोन हिंदी, अंग्रेजी समेत 18 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

FREE JioPhone: अब पूरे साल इस्तेमाल करे डेटा-कॉलिंग और अन्य फीचर भी।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!