Gauri Khan के बिना एक पल भी नही रह सकता हु मै – Shah Rukh Khan, बॉलीवुड में शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है। उन्हें रोमांस के लिए इंस्पिरेशन माना जाता है। न सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाउफ में भी शाहरुख कम रोमांटिक नहीं हैं। उन्होंने अपने बचपन का प्यार गौरी खान से शादी की है।
Angel One Demat Account Open :- CLICK HERE
यह भी देखे:- Bajaj Pulsar N150 :Apache RTR को टक्कर देने मार्केट मे pulsar उतारेगी अपनी शानदार बाइक, कीमत भी बहुत कम
गौरी का आज 8 अक्टूबर को बर्थडे भी है। इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड के इस मोस्ट चार्मिंग कपल से जुड़ी एक दिलचस्प बात बता रहे हैं। गौरी खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं, हम शाहरुख और गौरी की कुछ क्यूट बातें बता रहे हैं। शाहरुख बताते हैं कि अगर गौरी फिल्म सेट पर मौजूद हों तो शाहरुख के लिए कैमरे के सामने एक्टिंग करना मुश्किल हो जाता है।
यह भी देखे:- Demat Account क्या है, डीमेट अकाउंट कार्य कैसे करता है जाने
एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने गौरी के सामने एक्टिंग न कर पाने के पीछे का कारण बताया था। उन्होंने कहा, “मैं किसी ऐसे शख्स के सामने एक्टिंग कैसे करूंगा जो मुझे बहुत अच्छे से जानता है। निर्माता विवेक वासवानी ने शाहरुख खान के दिल्ली से मुंबई जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि शाहरुख और गौरी का रिश्ता दो जिस्म एक जान जैसा है।
उन्होंने कहा था कि, “शाहरुख ऑक्सीजन के बिना रह सकते हैं लेकिन गौरी के बिना नहीं.” उन्होंने यह भी बताया कि यह जोड़ा कभी भी आपस में नहीं लड़ता। उन्होंने कहा, ”वे कभी नहीं लड़ते. जब वह चिल्लाती है तो वह सुनता है। ये गौरी पर पूरी तरह से लट्टू रहता है.”
यह भी देखे:- Patrol-disel price:पेट्रोल-डीजल के दामो मे आई गिरावट, भारत में कच्चा तेल इतने रुपये सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल का भाव
1 thought on “Gauri Khan के बिना एक पल भी नही रह सकता हु मै – Shah Rukh Khan”