Gold and Silver Price in MP: डालर में मजबूती के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में कामकाज सुस्त रहा जिससे वायदा पुन: टूट गया। कामेक्स पर सोना 13 डालर टूटकर 1817 डालर प्रति औंस और चांदी 7 सेंट टूटकर 21.68 डालर प्रति औंस रह गई। इससे भारतीय बाजार में भी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
इंदौर में सोना केडबरी नकद में 215 रुपये टूटकर 51875 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी चौरसा नकद में 200 रुपये घटकर 62600 रुपये प्रति किलो रह गई। वहीं बाजार में वैवाहिक सीजन वालों की गहनों छुटपुट खरीदारी बराबर बनी हुई है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1817 नीचे में 1807 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 21.68 नीचे में 21.45 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
इंदौर में सोना केडबरी राव नकद- 51875 सोना (आरटीजीएस) 51675 सोना 22 कैरेट (91.60) 47335 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 52090 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 62600 चांदी कच्ची 62700 चांदी (आरटीजीएस) 62400 रुपये प्रति किलो बोली गई।
मंगलवार को चांदी 62800 रुपये पर बंद हुई थी। इसके पहले सोमवार को इंदौर में सोना 51700 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 62800 रुपये और चांदी कच्ची 62900 रुपये, चांदी (आरटीजीएस) 62500 रुपये प्रति किलो का रेट रहा। सोमवार को चांदी का रेट 61800 रुपये पर बंद हुआ।