Gold Price Today: जारी हुए सोने और चांदी के नये भाव, देखे आखिर क्या है।

Gold Price Today: अगर आप भी शादी विवाह के सीजन के शुरू होने से पहले सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि चांदी की कीमत में थोड़ी तेजी देखी जा रही है।

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4410 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। जबकि चांदी 13298 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है।

फिलहाल सोना और चांदी करीब 51800 रुपये और चांदी 66700 रुपये की दर से मिल रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन शुक्रवार (8 April) को सोना  51790 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है।

वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस गुरुवार (7 April) को 51790 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार आज सोना में जरा भी बदलाव नहीं देखा गया है।

वहीं चांदी 663 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 66682 रुपये के स्तर पर खुला। चांदी पिछले कारोबारी दिन गुरुवार चांदी 65019 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

वहीं इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन के उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना कीमत में गिरावट देखी जा रही है।

एमसीएक्स पर सोना आज 168 रुपये की गिरावट के साथ 51729 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 8 रुपये की मामलू तेजी के साथ 66773 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

Gold Price Today: ऑलटाइम हाई से सोना 4410 और चांदी 13906 रुपये मिल रहा है सस्ता 

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4410 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था।

Gold Price Today: जारी हुए सोने और चांदी के नये भाव, देखे आखिर क्या है।

उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13298 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था।

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है। 

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 51790 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 51583 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47440 रुपये प्रति 10 ग्राम,

18 कैरेट वाला सोना 38843 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30297 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में ग‍िरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 2.53 डॉलर की ग‍िरावट के साथ 1,930.63 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है।

वहीं चांदी का कारोबार 24.62 डॉलर की ग‍िरावट के साथ 0.02 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!